iQOO के नए स्मार्टफोन iQOO Neo 6 5G की लॉन्चिंग का किया ऐलान, जानिए संभावित कीमत
नई दिल्ली, iQOO Neo 6 5G Launch: iQOO के नए स्मार्टफोन iQOO Neo 6 5G की लॉन्चिंग डेट का ऐलान कर दिया गया है। फोन को इस माह के आखिरी दिन यानी 31 मई 2022 को लॉन्च किया जाएगा। iQOO की तरफ से अपकमिंग स्मार्टफोन iQOO Neo 6 5G स्मार्टफोन का टीजर जारी कर दिया गया है। टीजर वीडियो के मुताबिक फोन दो कलर ऑप्शन में आएगा। साथ ही फोन के बैक पैनल पर ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। बता दें कि यह iQOO Neo सीरीज का पहला स्मार्टफोन होगा, जिसे भारत में लॉन्च किया जाएगा।
संभावित कीमत
आईक्यू नियो 6 (iQOO Neo 6) स्मार्टफोन एक मिड-रेंज स्मार्टफोन है। जिसे भारत में 30 से 35 हजार रुपये के बीच लॉन्च किया जा सकता है। बता दें कि फोन चीन में भारत से पहले लॉन्च कर दिया गया है। ऐसे में फोन से जुड़ी डिटेल पहले ही लीक हो चुकी हैं।
क्या होगीं खूबियां
iQOO Neo 6 स्मार्टफोन 80W FlashCharge फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा। रिपोर्ट की मानें, तो फोन को मिनटों में चार्ज किया जा सकेगा। प्रोसेसर सपोर्ट के तौर पर iQOO Neo 6 स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 870 जैसा पावरफुल चिपसेट सपोर्ट दिया जाएगा। फोन को एंड्राइड 12 ऑपरेटिंग सिस्टम सपोर्ट के साथ पेश किया जा सकता है।
संभावित स्पेसिफिकेशन्स
iQOO Neo 6 एक 6.62-इंच AMOLED डिस्प्ले के साथ आएगा। जिसका रिज़ॉल्यूशन 2400 x 1800 पिक्सल है। इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 360Hz टच सैंपलिंग रेट सपोर्ट मिलेगा। फोन 12GB तक रैम और 256GB UFS 3.1 इंटरनल स्टोरेज के साथ आ सकता है। फोन में 4,700mAh की बैटरी है जो 80W फास्ट चार्जिंग के साथ आएगी। फोन के रियर में ट्रिपल कैमरा सिस्टम और फ्रंट में सिंगल कैमरा मिलेगा। रियर सेटअप में f/1.9 अपर्चर और OIS सपोर्ट वाला 64MP का मेन लेंस होगा। इसमें 12MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस और 2MP का पोर्ट्रेट सेंसर दिया जा सकता है। यह 60fps पर 4K वीडियो शूट कर सकता है। आगे की तरफ, इसमें सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 16MP का सेंसर मिलेगा।