आइपीएल प्लेआफ में अब तक अजिंक्य रहाणे के नाम पर दर्ज है सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकार्ड….
RR vs RCB IPL 2022 Qualifier 2: राजस्थान रायल्स आइपीएल 2022 के क्वालीफायर 2 मुकाबले में आरसीबी का सामना करने जा रही है। राजस्थान की टीम एक बार आइपीएल खिताब जीत चुकी है और उसके पास शानदार मौका है कि वो फिर से चैंपियन बने। इसमें कोई शक नहीं है कि राजस्थान की टीम काफी मजबूत है और इस टीम के पास अच्छा मौका भी है। राजस्थान की टीम में अच्छे बल्लेबाजों की कोई कमी नहीं है, लेकिन आइपीएल प्लेआफ की बात करें तो इसमें राजस्थान की तरफ से अब तक सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकार्ड अजिंक्य रहाणे के नाम पर दर्ज है।
राजस्थान के लिए आइपीएल प्लेआफ में सबसे ज्यादा रन रहाणे के नाम
राजस्थान रायल्स के लिए आइपीएल प्लेआफ में अब तक सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकार्ड अजिंक्य रहाणे के नाम पर दर्ज है। रहाणे ने अब तक कुल 127 रन बनाए हैं तो वहीं इस मामले में दूसरे नंबर पर शेन वाटसन 120 रन के साथ मौजूद हैं। राजस्थान टीम के मौजूदा कप्तान संजू सैमसन 112 रन के साथ तीसरे नंबर पर हैं तो वहीं यूसुफ पठान 112 रन के साथ चौथे नंबर पर हैं। 89 रन के साथ जोस बटलर इस मामले में पांचवें नंबर पर हैं।
आइपीएल प्लेआफ में राजस्थान के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टाप 5 बल्लेबाज-
127 रन – अजिंक्य रहाणे
120 रन – शेन वाटसन
112 रन – संजू सैमसन
101 रन – यूसुफ पठान
89 रन – जोस बटलर
टूट सकता है रहाणे का रिकार्ड
आइपीएल प्लेआफ में रहाणे द्वारा राजस्थान के लिए बनाया सबसे ज्यादा रन का रिकार्ड टूट सकता है। आरसीबी के खिलाफ होने वाले मैच में संजू सैमसन व जोस बटलर के पास रहाणे का रिकार्ड तोड़ने का शानदार मौका है। संजू सैमसन अगर 16 रन और बना लेते हैं तो वहीं जोस बटलर अगर 39 रन बना लेते हैं तो ये दोनों रहाणे का रिकार्ड तोड़ देंगे।