देश में कोरोना के मामलों को लेकर रिपोर्ट जारी, बीते 24 घंटे में कोरोना के 2800 से ज्यादा मामले आए सामने
देश में कोरोना के मामलों में रविवार को फिर इजाफा हुआ है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि बीते 24 घंटे में कोरोना के नए 2,828 मामला दर्ज किए गए हैं। चिंता की बात है कि सक्रिय मरीजों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में कोरोना से 14 लोगों की मौत भी हुई है।
17 हजार के पार एक्टिव केस
कोरोना के पाजिटिव मामलों के मुकाबले ठीक होने वाले लोगों की संख्या कम है। इसीलिए एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़ रही है। देश में एक्टिव केस बढ़कर अब 17,087 हो गए हैं। डेली पाजिटिविटी दर 0.60 फीसद है। कोरोना से अब तक कुल 4 करोड़ 26 लाख 11 हजार 370 लोग ठीक हो चुके हैं।
शनिवार को मिले थे दो हजार से अधिक केस
इससे पहले शनिवार को कोरोना संक्रमण के 2,685 नए मामले सामने आए थे। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, इस दौरान कोरोना से 2,158 मरीज ठीक भी हुए। इसके अलावा 33 मरीजों की महामारी से मौत हुई थी।
राजधानी दिल्ली में मिले थे इतने केस
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे में COVID-19 के 442 नए मामले सामने आए थे। इस दौरान 428 लोग डिस्चार्ज हुए और कोरोना से एक भी मौत नहीं हुई है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सक्रिय मामले 1,641 हैं।
राज्य में BA.4 और BA .5 वैरिएंट भी आया सामने
वहीं, महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 529 नए मामले सामने आए हैं। साथ ही राज्य में पहली बार BA 4 और 5 के वैरिएंट पाया गया है। संपूर्ण जीनोमिक अनुक्रमण की नवीनतम रिपोर्ट के अनुसार, पुणे में बीए 4 वैरिएंट के 4 मरीज और बीए 5 वैरिएंट के 3 मरीज पाए गए हैं।