गंगा दशहरा पर नहीं किया गोमती स्नान चलाया जन जागरूकता अभियान

आज गंगा दशहरा के अवसर पर कुड़िया घाट पर गोमती में सिल्ट और नालों के पानी के कारण गोमती प्रेमी गोमती में स्नान नहीं कर पाए । रोटी कपड़ा फाउंडेशन के महामंत्री रिद्धि किशोर गौड़ के साथ अन्य लोगों ने सांकेतिक रूप से गोमती और जल के प्रति जन जागरूकता अभियान चलाया और लोगों को जल संरक्षण और संचयन का महत्व बताया।

अध्यक्ष राजेश आनंद और भोजपुरी कवि कृष्णानंद राय द्वारा समग्र गंगे पुस्तक का वितरण किया गया। आशीष अग्रवाल और नीरा गर्ग द्वारा जामुन के पेड़ घाट पर लगाए गए। घाट पर धीरेंद्र श्रीवास्तव, विशाल राय ,संजय कत्याल, संजीव महेंद्रु, कुलजीत सिंह तलवार ,सौरभ रस्तोगी,आनंद रस्तोगी द्वारा लोगों से कपड़े के थैलों का प्रयोग करने के लिए निवेदन किया गया। ऋद्धि गौड़ ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री जी को उनके पोर्टल पर गोमती की समस्या से अवगत कराया जाएगा, निवेदन किया जाएगा कि इसकी सिल्ट निकाल कर नालों को एसटीपी के माध्यम से शुद्ध किया जाए।

Related Articles

Back to top button