….मेरा सिर अगर झुका है तो बाबा घुइशर नाथ के सामने और राम पुर खास के गरीब जनता के सामने.. प्रमोद तिवारी
- राजस्थान से राज्य सभा सांसद चुने जाने के बाद पहली बार अपने गृह जनपद पहुंचे प्रमोद तिवारी
- पूरी गर्म जोशी से रामपुर खास की धरती पर हुआ स्वागत
- रामपुर खास की सीमा अगई से लालगंज इंदिरा चौक लगभग 15 किमी की दूरी पहुंचने में लगे 5 घंटे
- प्रमोद तिवारी के साथ विधायक आराधना मिश्र * मोना* विजय श्री सोना दामाद अंबिका मिश्र और नाती राघव मिश्र रहे मौजूद
- जगह जगह हुआ जोरदार स्वागत
- बाबा घुइषर नाथ की कृपा और रामपुर खास की जनता के प्यार ने जिताया.. आराधना मिश्र * मोना*
राजस्थान से देश के सबसे उच्च सदन में पहुंचकर प्रतापगढ़ का गौरव बढ़ाने वाले अजेय योद्धा ,राजनीति के चाणक्य कहे जाने वाले प्रमोद तिवारी आज जीत के बाद अपने सर जमीं प्रतापगढ़ की धरती रामपुर खास पहुंचे तो उनके चाहने वालों का उनके स्वागत में सैलाब उमड़ पड़ा। उनके स्वागत में भीषण गर्मी में 2 बजे से ही जनपद की सीमा अगई मोड़ से लेकर लालगंज तक हाथों में फूल माला लेकर इंतजार करते रहे। लगभग 4 बजे प्रमोद तिवारी का काफिला अगई मोड़ पहुंचा। प्रमोद तिवारी के साथ रामपुर खास की विधायक आराधना मिश्र मोना और उनकी छोटी बेटी विजय श्री सोना भी साथ में थी। स्वागत को बेताब रामपुर खास की जनता ने जगह जगह रोककर उनका जबरदस्त स्वागत किया।
स्वागत में जनता का सैलाब इस कदर उमड़ा की लगभग 15 किमी की दूरी तय कर जनसभा स्थल लालगंज अजहारा इंदिरा चौक पहुंचने में 4 घंटे से अधिक समय लगा। इंदिरा चौक पर पहुंचकर दोनो नेता ने आयरन लेडी स्व इंदिरा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर जनता का जोरदार अभिवादन स्वीकार किया। इस अवसर पर कांग्रेस पूर्व प्रदेश महासचिव श्याम किशोर शुक्ल, प्रशांत देव शुक्ल, कपिल द्विवेदी ने गदा भेंट कर उनका स्वागत किया । शहर कांग्रेस अध्यक्ष इरफान अली, नीरज तिवारी , प्रमुख पंकज सिंह ने शाल उठाकर स्वागत किया। सबसे पहले रामपुर खास की विधायिका प्रमोद तिवारी जी की पुत्री आराधना मिश्रा* मोना*ने इस जीत के लिए बाबा घुईशर नाथ की कृपा और रामपुर खास की जनता का प्यार बताया। आराधना मिश्रा ने कहा कि उनके पिता शेर है और शेर की बेटी शेरनी ही होती है। जैसे शेर किसी से नहीं डरता वैसे वह भी किसी से डरने वाली नहीं। प्रमोद तिवारी ने जनता का अभिवादन स्वीकार करते हुए कहा कि उनकी लड़ाई किसी सामान्य व्यक्ति से नहीं बल्कि 45 हजार करोड़ के मालिक से सुभाष चंद्रा से था। उन्होंने बताया की सुभाष चंद्रा के मैदान में आने से जीत की राह मुस्किल हो गई थी। एक तरफ हजारों करोड़ का मालिक जन और धन बल लिए खड़ा था एक तरफ रामपुर खास की जनता का प्यार और बाबा घुईशर नाथ का आशीर्वाद था। जो सुभाष चंद्र के पास था वह मेरे पास नहीं जो मेरे पास रहा वह उसके पास नही। उन्होंने कहा की रामपुर खास की जनता के प्यार और आशीर्वाद से आज यह जीत मिली है। उन्होंने कहा प्रमोद तिवारी का सिर सिर्फ बाबा घुईशर नाथ और रामपुर खास के गरीब जनता के सामने झुका है और झुकेगा और कोई भी उन्हें नहीं झुका सकता। उन्होंने कहा की रामपुर खास को डबल इंजन का बल मिल गया जो रामपुर खास के विकास की नई इबारत लिखेगा। इशारों ही इशारों में उन्होंने विपक्ष को भी निशाने पर लिया कहा जनता को विकास करने लिए उसका नेता पढ़ा लिखा होना ज़रूरी है। अगर नेता अनपढ़ या कम पढ़ा लिखा होगा तो वह विकास करने को कौन कहे विकास किसे कहते हैं इसका मायने भी नहीं समझ पाएगा। इस अवसर पर अपने कुशल संचालन से कार्यक्रम को ऊंचाइयों पर पहुंचाने का कार्य ज्ञान प्रकाश शुक्ल ने किया । कार्यक्रम में भगवती प्रसाद तिवारी, आशीष सिंह, विकास मिश्र, अजय सिंह, इबरारअहमद ,सरोज कश्यप,बिलाल अहमद ,नरसिंह प्रकाश मिश्र, जिला अध्यक्ष कांग्रेस dr लालजी त्रिपाठी मौजूद ,सेवा दल के जिलाअध्यक्ष महेंद्र शुक्ल,आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम में प्रमोद तिवारी जी के स्वागत में रवि त्रिपाठी ने अपनी आवाज से शमां बांध दिया