अग्निपथ के विरोध के बीच गृह मंत्रालय का बड़ा ऐलान, नौकरी में मिलेगा इतने फीसद आरक्षण
तीनों सेनाओं की भर्ती के लिए केंद्र सरकार ने ‘अग्निपथ योजना’ शुरू की है. इस योजना को लेकर देशभर में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. अब इसे लेकर गृह मंत्रालय ने बड़ा ऐलान किया है. गृह मंत्रालय ने केंद्रीय आर्म्ड पुलिस फोर्स (CAPF) और असम राइफल्स की भर्ती में अग्निपथ योजना के अंतर्गत 4 साल पूरा करने वाले अग्निवीरों को 10 फीसदी आरक्षण देने का ऐलान किया है.
अग्निवीरों को आयु सीमा में मिलेगी छूट
इसके साथ ही गृह मंत्रालय ने CAPFs और असम राइफल्स में भर्ती के लिए अग्निवीरों को निर्धारित अधिकतम प्रवेश आयु सीमा में 3 वर्ष की छूट देने का निर्णय किया है और अग्निपथ योजना के पहले बैच के लिए यह छूट 5 वर्ष होगी. अग्निपथ योजना में कल आयु सीमा 21 से 23 वर्ष करने के बाद सरकार ने एक और महत्वपूर्ण बदलाव किया है.
गृह मंत्री कार्यालय ने दी जानकारी
गृह मंत्री के कार्यालय ने ट्वीट किया, ‘गृह मंत्रालय ने CAPFs और असम राइफल्स में होने वाली भर्तियों में अग्निपथ योजना के अंतर्गत 4 साल पूरा करने वाले अग्निवीरों के लिए 10% रिक्तियों को आरक्षित करने का महत्वपूर्ण निर्णय लिया है.’
ट्वीट कर कही ये बात
एक अन्य ट्वीट में गृह मंत्रालय की तरफ से कहा गया,‘गृह मंत्रालय ने सीएपीएफ और असम राइफल्स में भर्ती के लिए ‘अग्निवीरों’ को निर्धारित ऊपरी आयु सीमा में तीन साल की छूट देने का भी फैसला किया है. इसके अलावा, ‘अग्निवीरों’ के पहले बैच को निर्धारित ऊपरी आयु सीमा में पांच वर्ष की छूट दी जाएगी.’
गौरतलब है कि भारतीय सेना और वायु सेना भर्ती की प्रक्रिया 24 जून से चालू होने जा रही है. वहीं नेवी जल्द ही भर्ती की तारीख की घोषणा करेगी.