भारतीय टीम के एक और विदेशी दौरे का ऐलान, टी20 वर्ल्ड कप के बाद होगी ये रोमांचक सीरीज
टीम इंडिया का शेड्यूल इस साल काफी व्यस्त रहने वाला है. टीम इंडिया इस समय इंग्लैंड और आयरलैंड (Ireland) के दौरे पर है, इसी बीच एक और बड़े दौरे का ऐलान हो गया है. टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद एक और विदेशी दौरे पर जाएगी, जहां टीम को कुल 6 मैचों की 2 सीरीज खेलनी है.
इस देश का दौरा करेगी टीम इंडिया
अक्टूबर-नवंबर में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप से पहले टीम को कई विदेशी दौरे करने हैं. वहीं इस वर्ल्ड कप के बाद टीम इंडिया न्यूजीलैंड के लिए उड़ान भरेगी. मंगलवार को न्यूजीलैंड ने 2022-23 के लिए अपने घरेलू सीजन का ऐलान कर दिया है, जिसमें भारत के खिलाफ लिमिटेड ओवर सीरीज भी है. कीवी टीम के खिलाफ भारतीय टीम तीन टी20 और इतने ही मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी.
नवंबर में खेली जाएगी ये सीरीज
टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) के खत्म होने के ठीक 5 दिन बाद ही भारत और न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) के बीच होने वाली सीरीज का आगाज होगा. दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला 18 नवंबर को खेला जाएगा, वहीं इस दौरे का अंत 30 नवंबर को होगा. टीम इंडिया पहले 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी, इसके बाद 3 वनडे मैच खेले जाएंगे.
यहां देखें इस दौरे का शेड्यूल
मैच तारीख जगह
पहला टी20 18 नवंबर वेलिंग्टन
दूसरा टी20 20 नवंबर माउंट माउंगानुई
तीसरा टी20 22 नवंबर नेपियर
पहला वनडे 25 नवंबर ऑकलैंड
दूसरा वनडे 27 नवंबर हैमिल्टन
तीसरा वनडे 30 नवंबर क्राइस्टचर्च