ग्‍लोबल मार्केट के दमदार संकेतों से शेयर बाजार में दिखीं तेजी, सेंसेक्‍स इतने अंक मजबूत

ग्लोबल मार्केट से म‍िले दमदार संकेतों के बाद घरेलू शेयर बाजार में मंगलवार को तेजी देखने को म‍िली. कारोबारी सत्र की शुरुआत में सेंसेक्‍स और न‍िफ्टी हरे न‍िशान के साथ खुले. कारोबरी सत्र की शुरुआत में 30 अंक वाला सेंसेक्‍स 266.44 अंक की तेजी के साथ 53,501 पर खुला. वहीं 50 अंक वाला न‍िफ्टी 15,909.15 पर खुला.

प्री-ओपन सेशन के दौरान सेंसेक्‍स के 30 में से 25 शेयर मजबूती के साथ कारोबार करते द‍िखाई द‍िए. न‍िफ्टी के टॉप गेनर्स में 

ग्लोबल मार्केट में तेजी
दूसरी तरफ ग्लोबल बाजारों से अच्‍छे संकेत म‍िल रहे हैं. सोमवार को अमेर‍िकी बाजार बंद रहा लेक‍िन एशियाई बाजार ने अच्‍छा प्रदर्शन क‍िया. डाओ फ्यूचर्स में 100 अंक की मजबूती आई. साउथ कोरिया में महंगाई ने 24 साल का र‍िकॉर्ड तोड़ द‍िया है और यह 6 प्रत‍िशत पर चली गई है.

सोमवार को शेयर बाजार का हाल
इससे पहले सोमवार को तीन द‍िन की ग‍िरावट के बाद घरेलू शेयर बाजार तेजी के साथ बंद हुए. कारोबारी सत्र के अंत में 30 अंक वाला सेंसेक्‍स 326.84 अंक की तेजी के साथ 53,234.77 के स्‍तर पर बंद हुआ. वहीं, 50 अंक वाला न‍िफ्टी 83 अंक चढ़कर 15,835.35 के स्‍तर पर पहुंच गया.

Related Articles

Back to top button