फिल्म निर्माता राजामौली ने अपनी फिल्म आरआरआर के बारे में वेस्ट के डायरेक्टर और मीडिया को ऐसा क्या बोले

एसएस राजामौली की एपिक ड्रामा आरआरआर ने सिनेमाघरों में जमकर कमाई की। इसके साथ ही डिजिटल स्ट्रीमिंग के बाद तो ये फिल्म धमाकेदार ब्लॉकबस्टर बन गई। राम चरण और जूनियर एनटीआर स्टारर इस फिल्म को जेम्स गन (निर्देशक, गार्डियंस ऑफ़ द गैलेक्सी), स्कॉट डेरिकसन (निर्देशक, डॉक्टर स्ट्रेंज) और रुसो ब्रदर्स (निर्देशक एवेंजर्स एंडगेम) सहित हॉलीवुड के सबसे बड़े नामों ने भी सपोर्ट किया। पर अब राजामौली का गुस्सा ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर भड़क पड़ा है।हाल ही में, एसएस राजामौली ने धनुष की हॉलीवुड की पहली फिल्म द ग्रे मैन को प्रमोट करने के लिए मीडिया के सामने आए। इस दौरान उन्होंने नेटफ्लिक्स से अपनी नाराजगी जाहिर की कि उन्होंने आरआरआर के सिर्फ हिन्दी वर्जन को ही अपने प्लेटफॉर्म पर जगह दी। साथ ही आरोप लगाया कि नेटफ्लिक्स फिल्म के मूल तेलुगु संस्करण सहित अन्य चार भाषाओं की अनदेखी कर रहा है। उन्होंने कहा- “मैं वास्तव में नेटफ्लिक्स से नाराज़ हूं क्योंकि उन्होंने केवल हिन्दी संस्करण लिया, और बाकी चार (भाषाओं) को नहीं। इसलिए, मुझे उनके खिलाफ शिकायत है। लेकिन हां, मैं पश्चिम देशों के रिएक्शन से हैरान था।”

राजामौली ने अपनी बाद आगे बढ़ाते हुए कहा- पश्चिमी देशों ने इसे हाथों हाथ लिया, इस बात ने मुझे काफी हैरान किया।  ‘एक अच्छी कहानी सभी के लिए एक अच्छी कहानी है, लेकिन मुझे नहीं लगता था कि मैं पश्चिमी संवेदनाओं के लिए कोई फिल्म बना सकता हूं।मुझे खुद पर कभी विश्वास नहीं था। इसलिए, जब यह नेटफ्लिक्स पर आया और लोगों ने इसे देखना शुरू कर दिया और जब आलोचकों ने अच्छी समीक्षा देना शुरू कर दिया। फिल्म को वर्ल्ड ऑफ माउथ पब्लिसिटी मिली, मेरे लिए ये हैरान करने वाला था। पर नेटफ्लिक्स के बिना यह संभव नहीं होता, और उसके लिए मेरे मन में बहुत सम्मान है।”

Related Articles

Back to top button