कोरोना महामारी के बाद अमेरिका अब मंकीपाक्स का भी हाट स्पाट बन चुका
हाट स्पाट बन चुका
कोरोना महामारी के बाद अमेरिका अबकीपाक्स का भी हाट स्पाट बन चुका है। विश्व में इसके सर्वाधिक मामले यहीं पर हैं। कुछ दिन पहले ही विशेषज्ञों ने इसको लेकर सरकार को आगाह भी किया था। अमेरिका ने इसके मामलों में यूरोपीय देश स्पेन को भी कहीं पीछे छोड़ दिया है। अमेरिका में अब मंकीपाक्स के 7101 मामले हैं। वहीं विश्व में दूसरे नंबर स्पेन है जहां पर इसके 4577 मामले हैं। इसके बाद जर्मनी में 2839, ब्रिटेन में 2759, फ्रांस में 2239, ब्राजील में 1474, नीदरलैंड में 957, कनाडा में 890, पुर्तगाल में 603, बेल्जियम में 482 मामले सामने आ चुके हैं।अमेरिका के सेंटर फार डिजीज कंट्रोल के आंकड़े बताते हैं कि विश्व के 88 देशों में इसके कुल 26864 मामले सामने आए हैं, जिनमें से 26519 मामलों का पहले कोई हिस्टोरिकल रिकार्ड नहीं है। वहीं 345 मामले ऐसे हैं जिनका हिस्टोरिकल रिकार्ड है। इसी तरह से हिस्टोरिकल रिकार्ड के मामले केवल 7 देशों में सामने आए हैं अन्य मामले उन देशों से हैं जहां पर इसका कोई हिस्टोरिकल रिकार्ड नहीं है।भारत की ही बात करें तो यहां पर इसके अब तक 6 मामले सामने आ चुके हैं। इसी तरह से सिंगापुर में 13 और थाईलैंड में 3, फिलीपींस में 1, ताइवान में 2, दक्षिण कोरिया में 1 और जापान में दो मामले सामने आए हैं। अफ्रीकी महाद्वीप के देशों की बात करें तो कांगों में 165, सेंट्रल अफ्रीकन रिपब्लिक में 8, कैमरून में 7, नाइजीरिया में 133, घाना में 30, लाइबेरिया में 2, सुडान में 1, बेनिन में 3, दक्षिण अफ्रीका में 3, मोरक्को में 1 मामला सामने आया है।मिडिल ईस्ट के देशों में शामिल साऊदी अरब में 4, कतर में 2, यूएई में 16 मामले सामने आ चुके हं। लेटिन अमेरिका के देशों में शामिल अर्जेंटीना में 31, चिली में 69, उराग्वे में 2, बोल्विया में 1, ब्राजील में 1474, पेरू में 340, इक्वेडोर में 6, कोलंबिया में 20, वेनेजुएला में 1 मामला सामने आया है। कैरेबियन देशों में शामिल बार्बाडोस, गुडेलोप और मार्टिनीक्यू में इसका 1-1 मामला सामने आया है।