पल दो पल मेरी कहानी है 5 साल पहले भारत के जय-वीरू ने तोड़ा फैंस का दिल

15 अगस्त 2020 को देश आजादी के जश्न में डूबा हुआ था। शाम होते-होते भारतीय क्रिकेट के इतिहास का एक अध्याय खामोशी से बिना शोर किए हुए समाप्त हो गया। एमएस धोनी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया। ब्रैकग्राउंड में मुकेश कुमार की आवाज में गाना था। ‘मैं पल दो पल का शायर हूं, पल दो पल मेरी कहानी है’ और नीचे मैसेज लिखा था कि आज से मुझे रिटायर समझें। भारतीय क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया।

अभी इस खबर को पचा नहीं पा रहे थे कि आधे घंटे के अंदर ही एक और दिल तोड़ने वाली खबर ने दस्तक दे दी। एमएस धोनी के अच्छे दोस्त और भारतीय क्रिकेट के धुरंधर बल्लेबाज सुरेश रैना ने भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का एलान कर दिया। इन दोनों के अचानक संन्यास के फैसलों से फैंस चौंक गए और समझ नहीं पाए कि आखिर हो क्या रहा है। जब तक फैंस को कुछ समझ आता भारत की जय और वीरू की जोड़ी ने क्रिकेट को अलविदा कह दिया था।

2019 वनडे वर्ल्ड कप में खेला आखिरी मैच
एमएस धोनी के बारे में लिखने को यूं तो बहुत कुछ पर अगर एक लाइन में कहें तो माही ने रन आउट के साथ अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत की और रन आउट के ही रूप में करियर का अंत किया। हालांकि, इसके बीच भारत को एक महान कप्तान मिला, जिसकी कप्तानी में भारत ने तीन आईसीसी ट्रॉफी जीतीं। टेस्ट गदा हासिल किया। वर्ल्ड का बेस्ट फिनिशर मिला तो कैप्टन कूल ने अपनी सादगी से फैंस का दिल जीत लिया।

एसएस धोनी की शांत कप्तानी, बिजली जैसी तेज स्टंपिंग और मुश्किल समय में मैच फिनिश करने की क्षमता उन्हें महान बना दिया। धोनी ने भले ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया हो, लेकिन उनका प्रभाव आज भी टीम इंडिया के खिलाड़ियों और करोड़ों फैंस के दिलों में जिंदा है। हाल ही में एक पॉडकास्ट के दौरान उनसे पूछा गया कि सीएसके के लिए खिताब जीतना या देश के लिए खेलने में से वह कौन सा पल चुनेंगे? इस पर माही ने जवाब दिया था- ‘देश हमेशा पहले आता है।’

मिस्टर आईपीएल’ के नाम से मशहूर हुए रैना
धोनी और सुरेश रैना की दोस्ती भारतीय क्रिकेट में काफी मशहूर रही। ‘मिस्टर आईपीएल’ के नाम से मशहूर रैना माही के साथ चेन्नई सुपर किंग्स में कई सालों तक खेले। वनडे वर्ल्ड कप 2011 में रैना ने क्वार्टर फाइनल और सेमीफाइनल में दो महत्वपूर्ण पारियां खेली थीं। टेस्ट में रैना के नाम एक शतक और सात अर्धशतक, वनडे में पांच शतक और 36 अर्धशतक, टी20 में एक शतक और पांच अर्धशतक रहे। इसके अलावा रैना ने टेस्ट में 13 विकेट, वनडे में 36 विकेट और टी20 में 13 विकेट लिए। आईपीएल में कई बार CSK को अकेले मैच जिताया।

Related Articles

Back to top button