गोवा चुनाव में 5 हजार से ज्यादा प्रत्याशी मैदान में , वोटिंग शाम 5 बजे तक होगी
शाम 5 बजे तक होगी
गोवा में आज पंचायत चुनाव हो रहे हैं। 186 पंचायत निकायों के लिए सुबह 8 बजे से वोटिंग शुरू हो गई थी। पंचायत चुनाव में 5 हजार से ज्यादा प्रत्याशी मैदान में हैं। वोटिंग शाम 5 बजे तक होगी।
गोवा में पंचायत चुनाव के लिए वोटिंग जारी है। राज्य में 186 पंचायत निकायों के लिए वोटिंग हो रही है। पंचायत निकायों में 5 हजार से ज्यादा उम्मीदवार किस्मत आजमा रहे हैं। वोटिंग आज सुबह 8 बजे से शुरू हुई थी। शाम 5 बजे मतदान का समय खत्म हो जाएगा।
राज्य चुनाव आयोग के एक अधिकारी ने बताया कि गोवा के 1,464 वार्डों से कम से कम 5,038 उम्मीदवार पंचायत चुनाव लड़ रहे हैं। विभिन्न गांव पंचायतों में 64 उम्मीदवार निर्विरोध चुन लिए गए हैं। इनमें से 41 उम्मीदवार उत्तरी गोवा जबकि 23 प्रत्याशी दक्षिण गोवा से हैं।
उत्तरी गोवा में 97 पंचायत निकाय है, यहां से 2,667 प्रत्याशी मैदान में हैं। दक्षिण गोवा की 89 पंचायतों में से 2,371 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं। आधिकारिक आकड़ों के मुताबिक, उत्तरी गोवा में 3 लाख 85 हजार 867 मतदाता हैं। दक्षिण गोवा में कुल 4 लाख 11 हजार 153 मतदाता हैं।
धारा 144 लागू, शराबबंदी भी की गई
पंचायत चुनाव को देखते हुए प्रदेशभर में धारा 144 लगाई जा चुकी है। इसके अलावा मंगलवार और बुधवार को शराबबंदी भी की गई है। चुनाव के नतीजे 12 अगस्त को आएंगे।