कानपुर के छबीलेपुरवा में जूते के कारखाने में भीषण आग जानिए पूरा मामला

कानपुर के जाजमऊ थाना क्षेत्र के छबीलेपुरवा में जूते के कारखाने में भीषण आग लग गई। आग की लपटें उठती देख लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। वहीं दमकल की कई गाड़ियों ने आग पर काबू पाने का कार्य शुरू किया है।

 जाजमऊ में एक जूते के कारखाने में आग लग गई। इस दौरान कारखाने में मौजूद केमिकल के ड्रमों में ब्लास्ट होने के कारण आग ने विकराल रूप ले लिया। आग की जानकारी होने पर कारखाने के आस पड़ोस में रहने वाले लोगों ने अपने घरों से निकलकर बाहर आ गए।

आनन-फानन में पुलिस और दमकल को आग की सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाने का कार्य शुरू किया।

जाजमऊ निवासी उस्मान अख्तर का छबीले पुरवा में अदीबा इंटरनेशनल के नाम से जूते का कारखाना है। जिसे वह अपने भाई गुड्डू के साथ चलाते हैं। शनिवार दोपहर कारखाने के सोल डिपार्टमेंट में संदिग्ध कारण से आग लग गई। इस दौरान कारखाने में रखे केमिकल के ड्रमों में ब्लास्ट होने के कारण आग ने विकराल रूप ले लिया।

घटना के दौरान कारखाने में मौजूद मजदूरों ने वहां से निकल कर अपनी जान बचाई। आग लगने की जानकारी होने पर कारखाने के आस-पड़ोस रहने वाले परिवारों में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कारखाने के आसपास रहने वाले परिवारों को सुरक्षित बाहर निकाला।वहीं मौके पर दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाने का कार्य शुरू किया। थाना प्रभारी पवन कुमार ने बताया कि आग को बुझाने का प्रयास किया जा रहा है। अभी तक दमकल की 4 गाड़ियां आ चुकी है। फिलहाल अभी आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं है।

Related Articles

Back to top button