मनप्रीत सिंह बोले फाइनल को छोड़कर भारतीय टीम ने बढि़या प्रदर्शन किया

बर्मिघम कामनवेल्थ गेम्स 2022 में रजत पदक जीतने वाली भारतीय पुरुष हाकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह रविवार को अपने गृह नगर जालंधर के गांव मिट्ठापुर में पहुंचे और गांव के गुरुद्वारा साहिब में माथा टेका। इस मौके पर कामनवेल्थ गेम्स में भारतीय टीम के प्रदर्शन को लेकर मनप्रीत सिंह से कमल किशोर ने बात की।

कामनवेल्थ गेम्स के फाइनल में भारत की आस्ट्रेलिया से 0-7 से हार की क्या वजह रही?

-फाइनल को छोड़कर भारतीय टीम ने बढि़या प्रदर्शन किया। हार-जीत चलती रहती है। इसी टीम ने घाना, दक्षिण अफ्रीका के शानदार प्रदर्शन किया और इंग्लैंड से ड्रा खेला था। टीम का डिफेंस मजबूत न होने से आस्ट्रेलिया टीम हावी हो गई और हार का सामना करना पड़ा।

-आस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले में कहां कमी रही?

-हमारा प्रयास आस्ट्रेलियाई टीम पर अधिक दबाव बनाना था ताकि पलटवार के अवसर पैदा हो सकें। लेकिन आस्ट्रेलिया ने हमारे कमजोर डिफेंस को भांप लिया और इसका भरपूर फायदा उठाया।

-कंधे पर चोट से कब तक उभरने की उम्मीद है?

कंधे के अंदरुनी मसल में चोट आई है। धीरे-धीरे इस चोट से उभर रहा हूं। जल्द मैदान में दिखूंगा।

-विश्व कप को लेकर क्या तैयारियां है?

-अब टीम का अगला लक्ष्य जनवरी में होने वाला विश्व कप है। हमारे पास चार महीने का समय है। कामनवेल्थ गेम्स में टीम में जो कमियां दिखी उनमें सुधार किया जाएगा। खासकर डिफेंस पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। उम्मीद है कि भारत विश्व कर में स्वर्ण पदक जीतेगा।

Related Articles

Back to top button