मनोरंजन जगत से चौंकाने वाली खबर, फिल्म क्रिटिक कौशिक एलएम का निधन

मनोरंजन जगत से एक बेहद ही चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है। 35 साल के फिल्म क्रिटिक कौशिक एलएम अब इस दुनिया में नहीं रहे। सोमवार को दिल का दौरा पड़ने से कौशिक का निधन हो गया। 35 साल की बेहद कम उम्र से कौशिक एलएम के आकस्मिक निधन ने तमिल और तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री को हिलाकर रख दिया है। इस खबर पर कोई यकीन ही नहीं कर पा रहा है कि कौशिक अब इस दुनिया में नहीं है। क्रिटिक की निधन पर रकुलप्रीत सिंह, धनुष, विजय देवरकोंडा सहित कई सितारे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर उन्हें नम आंखों से श्रद्धांजलि दे रहे हैं।

कौशिक एलएम के निधन पर धनुष ने पोस्ट कर लिखा, ‘ये दिल तोड़ने वाला है !! शांति से रहें @LMKMovieManiac भाई। बहुत जल्द गए। उनके परिवार और दोस्तों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है।’

कौशिक एलएम एक जाने-माने एंटरटेनमेंट ट्रैकर, इन्फ्लुएंसर, यूट्यूब वीडियो जॉकी और फिल्म क्रिटिक थे। कौशिक के निधन पर साउथ के सितारों और फैंस सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दुख जाहिर कर रहे हैं। कौशिक के निधन पर साउथ की जानी-मानी एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश ने ट्वीट कर शेक व्यक्त किया। उन्होंने लिखा, ‘इस खबर को सुनकर मेरे पास शब्द नहीं हैं। यह सिर्फ अविश्वसनीय है !! मेरा दिल उनके परिवार और दोस्तों के लिए है। गहरी संवेदनाएं! विश्वास नहीं हो रहा है कि आप नहीं हैं! #RIPKaushikLM’

फिल्म मेकर वेंकट प्रभु ने भी कौशिक एलएम को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा, ‘विश्वास नहीं हो रहा है! कुछ दिन पहले उनसे बात की थी! जीवन वास्तव में अप्रत्याशित है! उचित नहीं है! कौशिक के परिवार और दोस्तों के प्रति गहरी संवेदना! बहुत जल्द चला गया मेरे दोस्त। #RIPKaushikLM।’

वेंकट प्रभु के अलावा एक्ट्रेस रितिका सिंह ने पोस्ट शेयर करते हुए श्रद्धांजलि दी। उन्होंने लिखा, ‘मैं इसे बहुत भारी मन से लिख रही हूं। मैं साक्षात्कार के लिए @LMKMovieManiac से कई बार मिली और वह हमेशा बहुत अच्छे और बात किया करते थे। एक नए कलाकार के रूप में भी उन्होंने मेरा स्वागत किया। मेरा दिल अपने परिवार के लिए जाता है! यह अविश्वसनीय है! #RIPKaushikLM।’

वहीं अतुल्या रवि ने भी ट्वीट किया, “@LMKMovieManiac के आकस्मिक निधन की खबर सुनकर गहरा दुख हुआ और स्तब्ध हूं !! बहुत ही युवा और दयालु व्यक्ति, जो हमेशा सकारात्म बोला था। !! #ripkaushikLM भगवान उसके परिवार और दोस्तों को सारी ताकत दे !!’

Related Articles

Back to top button