दारूल उलूम अतीकिया तुलसीपुर ( बलरामपुर) में मना आजादी का जश्न

बलरामपुर । आज स्वतंत्रता दिवस के पावन पर्व पर मदरसा दारूल उलूम अतीकिया तुलसीपुर में आजादी का जश्न बड़े धूम धाम से मनाया गया। मदरसा के प्रधानाचार्य मौलाना मुजफ्फर हुसैन ने ध्वजा रोहन कर झंडे को सलामी दी। इस मौके पर मदरसे के  छात्र एवम छात्राओं द्वारा राष्ट्रगान *जन गण मन* गीत गाया गया। बच्चों ने इस अवसर पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम और जंगे आजादी के गीत प्रस्तुत किए। इस अवसर मदरसा के प्रधानाचार्य मौलाना  मुजफ्फर हुसैन ने जंगे आजादी में अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर सपूतों की कुर्बानियों पर प्रकाश डाला।    मुजफ्फर हुसैन ने कहा कि आज हम जिस आजादी की बात कर रहे है उसे पाने में हमारे महापुरुषों ने जो कुर्बानियां दी है हमें उसे कभी नहीं भूलना चाहिए । कारी निसार  अहमद ने प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के आंदोलन पर चर्चा करते हुए कहा की हमारा देश *वसुधैव कुटुंबकम् * की बात करता है। देश को आजाद कराने में हिंदू, मुस्लिम ,सिख ईसाई सभी ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया है। हमारा मुल्क हिंदू ,मुस्लिम ,सिख ईसाई आपस में है भाई भाई की संस्कृति के विचार रखने वाला है। मास्टर अमितेंद्र श्रीवास्तव ने कहा की हमे जश्ने आजादी दिलाने वाले महापुरुषों के इतिहास को हमेशा याद रखना चाहिए । इस अवसर पर  मौलाना मुहीउद्दीन, सिराज अहमद, शकील अहमद, इम्तियाज , अब्दुल अहद, आस मोहम्मद, सगीर अहमद, तहरीर हसन, फारूक, तौवाब, कुतुबुद्दीन और अब्दुर रहमान मौजूद रहे ।

Related Articles

Back to top button