पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज़ शोएब अख्तर शो में चर्चा करने के दौरान भड़के

संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में जारी एशिया कप 2022 के बीच पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज़ शोएब अख्तर एक भारतीय पत्रकार के साथ शो में चर्चा करने के दौरान भड़क गए थे। दरअसल, चर्चा के दौरान अख्तर से प्रसिद्ध ‘बाप बाप होता है’ कमेंट पर सवाल किया गया था, जो भारत के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज़ वीरेंद्र सहवाग ने भारत-पाकिस्तान मैचों में से एक मैच के दौरान किया था।  

सहवाग ने कई इंटरव्यूज में यह बात दोहराई थी कि सचिन तेंदुलकर द्वारा भारत-पाकिस्तान के एक मैच के दौरान अख्तर को छक्का जड़ने के बाद उन्होंने (सहवाग ने) कहा था कि बाप बाप होता है और बेटा बेटा होता है। भारतीय पत्रकार ने अख्तर को यही बात याद दिलाई, मगर अख्तर ने कहा कि ऐसा बिल्कुल नहीं है और सहवाग ऐसा कहते तो बच नहीं पाते। अख्तर से पत्रकार ने पुछा कि वो तो सबको पता है कि वीरू ने आपको कहा था कि बाप बाप होता है, और बेटा बेटा। उसके अतिरिक्त कोई और वाकया आपको याद हो तो बताइए। इस पर शोएब अख्तर ने कहा कि, ‘पहली बात तो ये कि अगर ये चीज़ उसने मेरे मुंह पर बोली होती, तो वह बचता नहीं। मुझे नहीं पता कि कब कहा और ये किस समय कहा। मैंने खुद भी सहवाग से एक बार पूछा था कि ऐसा कोई बयान दिया या नहीं?’

अख्तर ने बताया कि, ‘सहवाग ने सीधा बोला कि नहीं दिया। दूसरी बात ये कि आप प्रोग्राम कीजिए। आप अवश्य बात कीजिए। बड़ा खुशी का मौका है, मगर काम काबिल-ए-इज्जत हो। मैं सबकी इज्जत करता हूं। बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग है इंडिया में और मैं हमेशा प्रयास करता हूं कि ऐसी बात ना करूं, जिससे दो देशों के बीच में अधिक फासले बढ़ें, बल्कि मैं चाहता हूं कि ये कम हों। मुझे ये बिल्कुल पसंद नहीं है।’ अख्तर ने सवाल के जवाब में आगे कहा कि, ‘मैं आपको ईमानदारी से बता रहा हूं। उसने ये कहा, उसने ये कहा। आइए क्रिकेट पर वापस आते हैं। हम  काफी सारी अच्छी बात कर सकते हैं। मैं आपसे विनती करता हूं। जिस तरह ये प्रोग्राम होता है वो अच्छा नहीं लगता है, वही चीज बार-बार रिपीट करना।’

Related Articles

Back to top button