यूपी में भ्रष्टाचार के खिलाफ आयकर विभाग ने की बड़ी कार्रवाई

कई भ्रष्ट ब्यूरोक्रेट और विभिन्न विभागों में काम करने वाले अफसर आयकर विभाग की रडार पर हैं. इनके साथ-साथ कई ठेकेदारों पर भी आयकर विभाग ने ताबड़तोड़ छापेमारी की है. 

 यूपी में भ्रष्टाचार के खिलाफ आयकर विभाग ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई की. आयकर विभाग ने एक साथ 22 जगहों पर छापेमारी की. दिल्ली के अलावा लखनऊ और कानपुर में भी इनकम टैक्स की रेड चल रही है. दरअसल कई भ्रष्ट ब्यूरोक्रेट और विभिन्न विभागों में काम करने वाले अफसर आयकर विभाग की रडार पर हैं. इनके साथ-साथ कई ठेकेदारों पर भी आयकर विभाग ने ताबड़तोड़ छापेमारी की है. इनकम टैक्स विभाग के सूत्रों ने बताया कि एक दर्जन भ्रष्ट ब्यूरोक्रेट रडार पर हैं. इनकम टैक्स विभाग की कार्रवाई के तहत उत्तरप्रदेश के कई विभागों में कार्यरत करीब डेढ़ दर्जन अधिकारी-कर्मचारी रडार पर आ गए हैं.

इन विभागों के अफसर रडार पर

उद्योग विभाग, उद्धमिता विकास संस्थान, उद्धमिता प्रशिक्षण संस्थान, यूपी इंडस्ट्रियल कंसल्टेंट लिमिटेड, प्राइवेट सेक्टर, अन्य

Related Articles

Back to top button