मदरसा दारूल उलूम अतीकीया के बच्चों को किया गया सम्मानित

  • शिक्षक दिवस पर निबंध प्रतियोगिता में अव्वल आने वाले छात्रों को शिक्षकों ने किया सम्मान
  • छात्रों ने भी शिक्षकों का सम्मान कर निभाई गुरु शिष्य की परंपरा

बलरामपुर। आज भारत के राष्ट्रपति रहे जाने माने शिक्षाविद डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णनन के जन्म दिन को शिक्षक दिवस के रूप में पूरा देश मना रहा है। गुरु शिष्य की इस महान परंपरा को उत्तर प्रदेश मदरसा बोर्ड द्वारा संचालित मदरसा दारूल उलूम अतीकीया तुलसीपुर में भी बड़े धूम धाम से मनाया गया। मदरसा के छात्रों को शिक्षक दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए। शिक्षक दिवस पर महान शिक्षक डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन वृत्त पर आधारित आयोजित निबंध प्रतियोगिता में अव्वल आने विद्यालय के छात्राओं एवम छात्रों को विद्यालय के शिक्षकों द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक मास्टर अमितेंद्र श्रीवास्तव ने शिक्षक दिवस और देश के महान पूर्व राष्ट्रपति डॉक्टर सर्वपल्ली राधा कृष्णनन के बारे में बच्चों को विस्तार से बताया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य मुजफ्फर हुसैन ने कहा की अपने इतिहास को याद कर हमें अपने बुजुर्गों के बताए और दिखाए रास्ते पर चलना चाहिए। शिक्षक दिवस हमे गुरु और शिष्य के सम्मान की परंपरा को मजबूत बनाती है । अपने उस्ताद के प्रति छात्रों के आदर और सम्मान को बनाए रखती है। इस मौके पर मदरसा के छात्रों और छात्राओं द्वारा यहां के शिक्षकों को भी सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वाले शिक्षकों में प्रधानाचार्य मुजफ्फर हुसैन, इम्तियाज अहमद, मुहीउद्दीन, अमितेंद्र श्रीवास्तव, सगीर अहमद, निसार अहमद, सिराज अहमद, शकील अहमद, अब्दुल अहद, आस मोहम्मद, कुतुबुद्दीन, फारूक तौव्वाब और अजीज रहे

Related Articles

Back to top button