शिक्षक दिवस पर लायंस क्लब हर्ष ने शिक्षकों को किया सम्मानित
September 7, 2022
6 1 minute read
ग्यारह शिक्षकों का हुआ सम्मान
प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मान प्रतापगढ़ । लायंस क्लब प्रतापगढ़ हर्ष के तत्वावधान में शिक्षक दिवस पर सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी को याद करते हुए 11 शिक्षकों श्याम शंकर शुक्ला श्याम,पुष्पा शुक्ला, राजेश बहादुर पाल, फूला देवी, डॉक्टर पूनम पांडे,विनीता सिंह, पवन कुमार मिश्र, कमलेश्वरी सिंह, अजय श्रीवास्तव,अंजली श्रीवास्तव, कमलाकांत त्रिपाठी, ज्योत्सना उपाध्याय को स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर क्लब के अध्यक्ष अश्वनी सिंह ने कहा की एक दीपक की तरह जलकर विद्यार्थियों की अज्ञानता का अंधकार शिक्षक ही दूर करता है गुरुजनों का सम्मान करने से व्यक्तित्व में निखार आता है। गुरू ईश्वर का स्वरूप है। लायंस क्लब के रीजन चेयरपर्सन क्षितिज श्रीवास्तव ने कहा कि एक गुरु ही है जो बच्चों के भविष्य की नींव को पुख्ता बनाकर उसे उज्जवल बनाने का कार्य करता है । इस अवसर पर लायन सतीश शर्मा, रामेश्वर पांडे, कुंवर बहादुर सिंह, डा. रविशंकर पांडेय, कृष्ण प्रताप सिंह, लाल जी चौरसिया, अरविंद सिंह, अमरनाथ सिंह, आशुतोष त्रिपाठी, संतोष भगवन, केशव धनगर आदि उपस्थित रहे