आस्ट्रेलिया ने रूसी पर्यटकों के प्रवेश पर प्रतिबंध नहीं लगाने का किया फैसला..

आस्ट्रेलिया ने रूस के प्रति अपने व्यवहार में बदलाव लाया है। आस्ट्रेलिया ने रूसी पर्यटकों के प्रवेश पर प्रतिबंध नहीं लगाने का फैसला किया है। आस्ट्रेलिया के रक्षा मंत्री रिचर्ड मार्लेस ने रविवार को कहा कि हम यूक्रेन में युद्ध को लेकर रूस पर लगे प्रतिबंधों के तहत आस्ट्रेलिया में रूसी पर्यटकों के प्रवेश पर प्रतिबंध नहीं लगाएंगे। मालूम हो कि रूस-यूक्रेन युद्ध की शुरुआत के बाद से, आस्ट्रेलिया ने रूस के अधिकांश बैंकिंग क्षेत्र और देश के संप्रभु ऋण के लिए जिम्मेदार सभी संगठनों सहित सैकड़ों व्यक्तियों और संस्थाओं पर प्रतिबंध लगाया था।

यूक्रेन भेजा था रक्षा उपकरण

आस्ट्रेलिया ने यूक्रेन को रक्षा उपकरण और मानवीय आपूर्ति की भी आपूर्ति की है। जबकि रूस को बाक्साइट सहित एल्यूमिना और एल्यूमीनियम अयस्कों के निर्यात को गैरकानूनी बताया था। आस्ट्रेलिया के रक्षा मंत्री से जब पूछा गया कि क्या आस्ट्रेलिया भी रूसी पर्यटकों पर प्रतिबंध लगाएगा, तब मार्लेस ने कहा, ‘प्रतिबंध रूसी सरकार के खिलाफ है, बल्कि रूसी लोगों के खिलाफ नहीं।’ उन्होंने इस संबंध में स्थानीय न्यूज चैनल ABC को बताया, ‘यह ऐसा कुछ नहीं है, जिस पर हम इस समय विचार कर रहे हैं।’

यूक्रेन की मदद करने पर संशय

हाल ही में आस्ट्रेलिया में यूक्रेनी राजदूत के अनुरोध पर मार्लेस ने कुछ भी बताने से इनकार कर दिया। यूक्रेनी राजदूत ने कहा था कि क्या आस्ट्रेलिया यूक्रेन को और बुशमास्टर्स और अन्य संरक्षित वाहन प्रदान करेगा। मार्लेस ने आस्ट्रेलिया को यूक्रेन के सबसे बड़े गैर-नाटो सैन्य समर्थन में से एक बताते हुए कहा, ‘हम देखेंगे कि हम यूक्रेन को निरंतर समर्थन को कैसे प्रदान कर सकते हैं।’

अमेरिका और ब्रिटेन के साथ नजदीकी बढ़ाने पर जोर

बता दें कि आस्ट्रेलिया ने जुलाई में 60 बुशमास्टर्स और 28 M113AS4 बख्तरबंद वाहन यूक्रेन को देने की बात कही थी। साथ ही सैन्य सहायता के रूप में 385 मिलियन से डालर देने की भी बात कही थी। मार्लेस ने कहा कि AUKUS के तहत परमाणु ऊर्जा वाली पनडुब्बियों के निर्माण के लिए अमेरिका और ब्रिटेन के साथ ऑस्ट्रेलिया का समझौता ट्रैक पर है।

Related Articles

Back to top button