रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस खिलाड़ी की तारीफ करते हुए कहा , सबसे बड़ा हथियार
टी20 वर्ल्ड कप 2022 से पहले टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज खेलनी है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज की शुरुआत 20 सितंबर से होगी. इस सीरीज से पहले रविवार को टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक खिलाड़ी की जमकर तारीफ की. कप्तान रोहित इस खिलाड़ी के फैन हो गए हैं और ये खिलाड़ी टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के लिए बड़ा हथियार साबित हो सकता है.
रोहित इस खिलाड़ी के हुए फैन
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान टीम की तैयारियों पर और खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर कई बड़े बयान दिए. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित शर्मा युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) की जमकर तारीप करते दिखाई दिए. आपको बता दें कि अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ऑस्ट्रेलिया सीरीज में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हैं. अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) को टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup) से पहले आराम दिया गया है.
टीम की गेंदबाजी को किया मजबूत
रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में अर्शदीप सिंह के लिए कहा, ‘जिस तरह से अर्शदीप ने गेंदबाजी की थी वो काफी प्रभावशाली था. इंटरनेशनल क्रिकेट के अपने पहले ही साल में दबाव में उन्होंने जिस तरह से यॉर्कर गेंदे डाली वो आसान काम नहीं है. वह काफी अच्छे गेंदबाज हैं और चीजों को सिंपल रखते हैं. हमें टीम में एक लेफ्ट ऑर्म तेज गेंदबाज की जरूरत थी. हम हमेशा अपने गेंदबाजी अटैक में वैरायटी चाहते थे और अर्शदीप के आने से ये कमी भी पूरी हो गई है.’
टीम इंडिया में अभी तक का प्रदर्शन
अर्शदीप सिंह ने अपने छोटे से करियर में काफी नाम कमा लिया है. अर्शदीप सिंह ने इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के खिलाफ धमाकेदार प्रदर्शन कर एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) में जगह बनाई थी और अब वह टी20 वर्ल्ड कप में भी टीम का हिस्सा बन गए हैं. 23 साल के अर्शदीप सिंह ने टीम इंडिया के लिए अभी तक 11 टी20 मैच खेले हैं. इन मैचों में उन्होंने सिर्फ 7.39 की इकॉनमी से रन देते हुए 14 विकेट अपने नाम किए जा रहे