यहां पढ़िए ,राजू श्रीवास्तव के फेमस जोक्स
मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव ने दुनिया को अलविदा कह दिया है। वह हम सबके बीच नहीं रहे लेकिन अपने पीछे कुछ वह मशहूर जोक्स छोड़ गए हैं जिसने लोगों को हंसा हंसा कर लोटपोट कर दिया था। पढ़िये राजू श्रीवास्तव के चर्चित जोक्स
अपनी कॉमेडी से लोगों को हंसा हंसा कर लोटपोट करने वाले ‘गजोधर भइया’ ने दुनिया को अलविदा कह दिया है। दिल्ली के एम्स अस्पताल में राजू श्रीवास्तव ने आखिरी सांस ली। वह 58 वर्ष के थे और कार्डियक अरेस्ट पड़ने पर पिछले करीब 41 दिनों से भर्ती थे। राजू श्रीवास्तव की हेल्थ को लेकर इस बीच कई अपडेट आते रहे। कभी उनकी कंडीशन ठीक हुई तो कभी स्थिर रही। इस बीच इंडस्ट्री के दोस्तों से लेकर फैंस तक उनके ठीक होने की कामना करते रहे। हालांकि, राजू श्रीवास्तव अब हमारे बीच नहीं रहे, लेकिन अपने पीछे वह कई मशहूर पंक्तियां/डायलॉग्स छोड़ गए हैं। उनके अल्फाज में उनके ही द्वारा बोली गई कुछ पंक्तियां आपको भावुक कर देंगी। आज हम राजू श्रीवास्तव के उन चर्चित डायलॉग्स को जानेंगे जिसने उन्हें शिखर तक पहुंचा दिया।
राजू श्रीवास्तव के फेमस जोक्स
1- ऐ यादव, संकठा, गजोधर, बिरजू, ई ट्रेन अपना छूटा या बाजू वाला का
यह राजू श्रीवास्तव का सबसे पॉपुलर डायलॉग है। यह इतना ज्यादा फेमस हुआ कि इस डायलॉग को लेते हुए कई मीम्स भी बने।
2- जागते रहो, मेरे भरोसे न रहो
यह डायलॉग राजू श्रीवास्तव ने तब बोला था, जब वह बिल्डिंग के गार्ड की कहानी सुना रहे थे। बिल्डिंग के सारे लोग इकट्ठा हुए और तय हुआ कि गार्ड को नौकरी से निकाल दिया जाए। ऐसा इसलिए क्योंकि वह बोलता था जागते रहो, लेकिन धीरे-धीरे आगे यह भी बोलता था, मेरे भरोसे न रहो।
3- आलिया का नाम सत्यवती होता तो क्या होता
शो ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ में एक बार राजू श्रीवास्तव गेस्ट बनकर पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने एक्ट्रेस के नाम पर कॉमेडी की। राजू श्रीवास्तव ने कहा अगर आलिया का नाम सत्यवती होता, तो क्या होता? अगर कैटरीना का नाम सावित्री देवी होता तो क्या होता? सिद्धू का नाम अयोध्या प्रसाद होता तो कैसा होता? क्या यह इतने पॉपुलर हो पाते?
4) कुछ जिले शर्मीली लड़की जैसे होते हैं
इसी शो में राजू ने कहा कि कुछ जिले शर्मीली लड़की जैसे होते हैं। जैसे बरेली, उरई, पुरी, पुणे, चुरु। तो कुछ जिसे ऐसे हैं, जो घमंड से भरे हैं जैसे कर्नाटक, चित्तौड़गढ़, भटिंडा, हावड़ा, काटगोदाम।
5) ऐसा काम करो कि लोग कहें, तुम रहने दो हम कर लेंगे
राजू श्रीवास्तव का ‘ऐसा काम करो कि लोग कहें, तुम रहने दो हम कर लेंगे’ भी खूब चला।
फेमस हुए राजू श्रीवास्तव के ये डायलॉग भी
– जो हंसे तो उसका घर बसे और जिसका घर बसे तो पूछो क्या कभी हंसे?
– अपने ससुर जी की दुलारी हूं मैं, अपने हबी की भी प्यारी हूं मैं, फिलहाल तो ये सब सपना है, क्योंकि अभी तक कुंवारी हूं मैंय़
– तुम जो सफेद साड़ी पर बिंदी लगाती हो, कसम से एंबुलेंस लगती हो।