सरकार की अदूरदर्शिता से देश में मंहगाई व बेरोजगारी का बढ़ता ग्राफ चिन्ताजनक-प्रमोद तिवारी, राज्यसभा सदस्य ने दम तोडती अर्थव्यवस्था पर मोदी सरकार पर लोगों के बीच किये तगड़े प्रहार

प्रतापगढ़। कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने लगातार बढ रही मंहगाई को लेकर मोदी सरकार के आर्थिक कुप्रबंधन को लेकर मंगलवार को तीखे प्रहार किये। राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने देश में न थमने वाली मंहगाई के हालात को दिनोदिन चिंताजनक बताते हुए कहा है कि सरकार की अदूरदर्शिता की कीमत अब मध्यम वर्ग को दवाओं तथा खाद्य तेलों के घरेलू दामों मे बढने के साथ सबसे चिंताजनक हालात यह होने जा रहे हैं कि देश में रोजगार के मौके भी अब और ज्यादा घटेगें। रामपुर खास के एक दिवसीय दौरे पर यहां पहुंचे सांसद प्रमोद तिवारी ने जगह जगह कार्यकर्ताओं तथा लोगों से संवाद कार्यक्रम में कहा कि जिस तरह से देश में रिजर्व बैंक की कोशिश भी अब डालर के मुकाबले रूपये की गिरावट को रोक पाने मे अक्षम साबित हो रही है। उसे देखते हुए मंहगाई मे बढोत्तरी का ग्राफ और खतरनाक होता जा रहा है। सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा कि चिंताजनक यह है कि डालर के मुकाबले रूपया समेत विदेशी मुद्राओं मे भी ताजा गिरावट दर्ज की गयी है। श्री तिवारी ने कहा कि सरकार मंहगाई व बेरोजगारी को लेकर आंख मूंदे बैठी है और जिस तरह से रूपया कमजोर हो रहा है उससे रसोई से लेकर घर मे उपयोग होने वाले रोजमर्रा के सामानों के दाम बढ़ रहे हैं। उन्होने रूपये के अटठावन पैसे गिरकर बयासी के करीब पहुंचने तथा सेंसेक्स का अंक टूटकर दो महीने में निचले स्तर पर आ गया है। श्री तिवारी ने इस बात पर भी चिंता जताई कि इस साल के पहली छमाही में जरूरत की आवश्यकताओं को पूरा न कर पाने की मजबूरी में नौकरी छोडने की दर भी 20.3 फीसदी के उच्चस्तर पर आ पहुंची है। वहीं राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने नगर पंचायत लालगंज में ट्रामा सेंटर के सामने से लम्बे निर्माणाधीन आई लव लालगंज ग्रीन पार्क के सुसज्जीकरण की प्रगति का भी जायजा लिया। उन्होनंे पार्क में स्थानीय लोगों की मांग को सीएचसी के सामने एक इण्डिया मार्का टू हैण्डपम्प की भी सौगात सौंपी। वहीं उन्होनें स्थानीय संगम चौराहे, चांद-तारा मस्जिद के समीप बाजार खास तथा नेवाज खां मोड, खालसा सादात तिराहा एवं पण्डित का पुरवा मोड़ पर बडी संख्या मे मौजूद ग्रामीणों से मुलाकात की। श्री तिवारी ने नवरात्र को लेकर नगर के बड़े हनुमान जी मंदिर एवं दुर्गा पाण्डालों तथा बाबा घुइसरनाथ धाम में मत्था भी टेका। मंगलवार को दौरे पर आये प्रमोद तिवारी का नगरीय क्षेत्र में जगह जगह लोगों के द्वारा उत्साहजनक स्वागत भी देखा गया। वहीं श्री तिवारी ने सांगीपुर, राहाटीकर, मुस्तफाबाद में भी पहुंचकर क्षेत्रीय विधायक आराधना मिश्रा मोना द्वारा संचालित कराए जा रहे विकास परियोजनाओं का अवलोकन करते हुए विधायक की सराहना की। इस मौके पर चेयरपर्सन प्रतिनिधि संतोष द्विवेदी, प्रमुख अमित सिंह, सांगीपुर प्रमुख अशोक सिंह, केडी मिश्र, सदाशिव यादव, रामनाथ वैश्य, वसीम खां, रावेन्द्र मिश्र, बंटी जायसवाल, डा. वकील अहमद, डा. रमाशंकर शुक्ल, अंजनी कौशल, रामलखन जायसवाल, अजय शुक्ल गुडडू, बेलाल रहमानी, सूर्य नारायण तिवारी, महेन्द्र सिंह, रामबोध शुक्ल, सुधाकर पाण्डेय, मोनू पाण्डेय, संजय दुबे, अखिलेश सिंह, कमला जायसवाल, श्रीनाथ तिवारी, कैलाशनाथ तिवारी, छोटे लाल सरोज, पप्पू तिवारी, शास्त्री सौरभ, मुरलीधर तिवारी आदि रहे।

Related Articles

Back to top button