फ्लिपकार्ट की बिग बिलियन डे सेल आज खत्म होने वाली, आज ही खरीदें बेहद कम दाम में तगड़े फीचर वाले स्मार्टफोन
23 सितंबर को शुरू हुई फ्लिपकार्ट की बिग बिलियन डे सेल आज खत्म होने वाली है। ऐसे में बंपर डिस्काउंट और ऑफर के साथ पसंदीदा स्मार्टफोन खरीदने का आज आपके पास आखिरी मोका है। सेल में ICICI और ऐक्सिस बैंक के कार्ड से पेमेंट करने पर आपको 10 पर्सेंट का इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिलेगा। बिग बिलियन डे सेल में सभी कैटिगरी के स्मार्टफोन्स पर साल की सबसे शानदार डील्स दी जा रही हैं। वहीं, अगर आप कम कीमत में अपने लिए दमदार फीचर वाला हैंडसेट चाहते हैं, तो भी फ्लिपकार्ट की इस सेल में आपके लिए कई ऑप्शन मौजूद हैं। सेल में आप 5.5 रुपये से कम की कीमत में भी स्मार्टफोन खरीद सकते हैं। तो आइए जानते हैं बिग बिलियन डे सेल में मिलने वाले सबसे सस्ते स्मार्टफोन कौन से हैं।
इनफीनिक्स स्मार्ट 6 एचडी
8,999 रुपये की MRP के साथ आने वाले इस फोन को सेल में आप डिस्काउंट और ऑफर्स के साथ 5,219 रुपये में खरीद सकते हैं। फोन 2जीबी रैम और 32जीबी के इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। इसके रियर में 8 मेगापिक्सल और फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा लगा है। 5000mAh की बैटरी से लैस इस फोन में आपको मीडियाटेक हीलियो A22 प्रोसेसर मिलेगा।
रियलमी नारजो 50i
धांसू फीचर्स के साथ आने वाला यह एंट्री लेवल फोन बेहद कम दाम में आपका हो सकता है। सेल में इसकी कीमत 7,999 रुपये की MRP से घट कर 5,499 रुपये हो गई है। 2जीबी रैम के साथ आने वाले इस फोन में SC9863A प्रोसेसर लगा है। फोटोग्राफी के लिए इसके बैक पैनल पर 8 मेगापिक्सल और फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। इस फोन की बैटरी 5000mAh की है।
मोटो E40
48 मेगापिक्सल के कैमरे से लैस इस फोन की MRP 10,999 रुपये है। सेल में ऑफर्स के साथ आप इसे 7,999 रुपये में खरीद सकते हैं। फोन 4जीबी रैम और 64जीबी के इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। इसकी मेमरी माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से आप 1टीबी तक बढ़ा भी सकते हैं। 6.5 इंच के डिस्प्ले से लैस यह फोन Unisoc T700 प्रोसेसर पर काम करता है।
पोको C31
पोको का यह फोन सेल में तीन रियर कैमरे वाला सबसे सस्ता हैंडसेट बन गया है। इसकी MRP 10,999 रुपये है, लेकिन सेल में आप इसे 6,499 रुपये में खरीद सकते हैं। 4जीबी रैम वाले इस फोन में मीडियाटेक G35 प्रोसेसर लगा है। फोटोग्राफी के लिए रियर में 13 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ दो 2 मेगापिक्सल के कैमरे दिए गए हैं। फोन में कंपनी 6.53 इंच का एचडी+ डिस्प्ले ऑफर कर रही है।
सैमसंग F13
14,999 रुपये की MRP वाले इस फोन की कीमत सेल में 8,499 रुपये हो गई है। फोन में आपको 6.6 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले और 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा मिलेगा। 6000mAh की बैटरी से लैस यह फोन Exynos 850 प्रोसेसर पर काम करता है।