बाराबंकी में मृतक को जीवित दिखा कर जमीन की वसीयत कराने का मामला आया सामने

बाराबंकी में एक महिला ने फर्जी युवक के सहारे पहले जमीन का वसीयत कराया। इसके बाद दाखिल खारिज के लिए आवेदन कर दिया। जमीन मालिक को इसकी जानकारी हुई तो उसने पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने क्षेत्र के पंचायत सचिव, मृत्यु प्रमाण पत्र जारी करने वाले अधिकारी समेत पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।  

नगर कोतवाली के मोहल्ला लखपेड़ाबाग निवासी उमाकान्त उपाध्याय ने बताया कि उसकी जमीन ग्राम पलिया मसूदपुर थाना जहांगीराबाद में है। इस पर वह 42 वषोंर् से काबिज है। इस जमीन की उनके पक्ष में न्यायालय सिविल जज सीनियर डिवीजन कोर्ट नंबर 20 द्वारा डिग्री की गयी है। इसी जमीन का अन्जू देवी द्वारा किसी फर्जी व्यक्ति को विनोद कुमार पुत्र हरिनरायन ग्राम जाफरपुर थाना कोठी जिला को अपना देवर बनाकर अपने नाम तहसील हैदरगढ़ वसीयतनामा तैयार करा लिया गया। जगदीश, बैजनाथ की गवाही पर वसीयतनामा 18 फरवरी 2022 को कराया गया। इसके तीन माह बाद विनोद कुमार पुत्र हरिनरायन की मृत्यु हो जाती है।

उमाकांत का कहना है कि असली विनोद कुमार की मृत्यु काफी पहले हो चुकी है। जमीन की दाखिल खारिज के लिए न्यायायिक तहसीलदार नवाबगंज के यहां दाखिल खारिज का प्रतिवेदन डाला गया। पीड़ित ने अन्जू देवी पत्नी रमेश चन्द्र, गवाह जगदीश व बैजनाथ निवासी ग्राम सेमरी थाना कोठी जिला, परिवार रजिस्टर जारी करने वाले पंचायत सेक्रेटरी बिबियापुर घाट ब्लाक सिद्धौर व मृत्यु प्रमाण पत्र जारी करने वाले अधिकारी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है।

Related Articles

Back to top button