हल्द्वानी में युवक पर दर्ज हुआ चाइल्ड पोर्नोग्राफी का मुकदमा, नाबालिग संग बनाया अश्लील वीडियो
हल्द्वानी में रहने वाले बागेश्वर के एक युवक पर चाइल्ड पोर्नोग्राफी का मुकदमा दर्ज हुआ है। युवक पर नाबालिग लड़की के साथ अश्लील वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में अपलोड करने का आरोप है। बीती एक अगस्त को एक व्यक्ति ने नाबालिग लड़की के साथ करीब साढ़े तीन मिनट का अश्लील वीडियो सोशल मीडिया में अपलोड किया था।
मामले की जानकारी मिलने पर एसटीएफ की जांच में सामने आया कि आरोपी प्रदीप सिंह मेहरा निवासी तकनार मलसोना बागेश्वर का रहने वाला है। एसटीएफ ने नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल के माध्यम से आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए थे।
बागेश्वर पुलिस की जांच में पाया गया कि आरोपी वर्तमान में जय दुर्गा कॉलोनी नवाबी रोड क्षेत्र में रहता है। इसके बाद कार्रवाई के लिए कोतवाली हल्द्वानी को पत्र भेजा गया। कोतवाल हरेंद्र चौधरी ने बताया आरोपी के खिलाफ चााइल्ड पोर्नोग्राफी की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।