बलरामपुर के मदरसा दारूल उलूम अतीकिया में धूम धाम से मनाया गया अल्प संख्यक अधिकार दिवस, बच्चों ने लगाई विज्ञान प्रदर्शनी
बलरामपुर। मदरसा दारूल उलूम अतीकिया तुलसीपुर में अल्प संख्यक अधिकार दिवस को बड़े धूम धाम से मनाया गया। इस अवसर पर मदरसा के बच्चों ने विज्ञान प्रदर्शनी भी लगाई जिसका अवलोकन मदरसा के प्राचार्य मुजफ्फर हुसैन ने किया और मदरसे के प्रतिभावान छात्र एवम छात्राओं की प्रशंसा की। इस अवसर पर मास्टर सगीर ने बच्चों को अल्प संख्यक अधिकार दिवस के रूप में बताया। मदरसे के प्रतिभावान बच्चों में शिफा तनवीरी,जीनत खानम,मोहम्मद ज़ाहिद,मंतशा,मरहबा खातून, ज़ीनत ख़ातून,नरगिस बानो,इकरा सुम्बुल,साहिल,अरमान अली,गुलशन जहाँ,अल्फा,सिमरन, शमाँ ख़ातून, शाहबाज़, अब्दुर्रहीम,फ़िज़ा ख़ातून ने विज्ञान प्रदर्शनी में खूब रुचि दिखाई। इस अवसर पर मदरसा के शिक्षक मुहीउद्दीन,सिराज अहमद, निसार अहमद शकील अहमद, तौवाद , अब्दुल अहद, आस मोहम्मद, कुतुबुद्दीन और कर्मचारी अब्दुल रहमान आदि मौजूद रहे।