भारतीय टीम के बल्लेबाज रिषभ पंत का हुआ भीषण कार हादसा, गंभीर रूप से हुए चोटिल
भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत का आज यानि 30 दिसंबर को दिल्ली से रुड़की जाते समय भीषण कार हादसा हो गया है। बता दें कार हादसे में रिषभ पंत गंभीर रूप से चोटिल हो गए हैं। उन्हें दिल्ली रेफर किया गया है, जहां उनकी प्लास्टिक सर्जरी कराई जाएगी।
बता दें साल 2022 रिषभ पंत के अलावा कुछ क्रिकेटर्स का कार एक्सीडेंट हुआ, जिसमें उन्हें गंभीर चोट भी लगी। हालांकि एक क्रिकेटर तो ऐसा भी देखने को मिला जिसकी कार एक्सीडेंट से मृत्यु तक हो गई। आइये जानते है इन क्रिकेटर्स के बारे में जिनका साल 2022 में भीषण कार एक्सीडेंट हुआ।
Rishabh Pant ही नहीं बल्कि इन दिग्गज क्रिकेटरों का भी हुआ गंभीर कार एक्सीडेंट
1. एंड्रयू साइमंड्स
भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत के अलावा ऑस्ट्रेलिया के पू्र्व ऑलराउंडर एंड्रयू साइमंड्स का खतरनाक कार हादसा हुआ था। उनकी इस हादसे में मौत भी हो गई थी। बता दें साल 2022 में साइमंड्स 14 मई को दुनिया को अलविदा कह गए।
इस दिग्गज ऑलराउंडर ने 11 साल के अपने क्रिकेट करियर में कई यादगार पारियां खेली। साइमंड्स साल 2003 और साल 2007 में विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया टीम का हिस्सा थे। अगर बात करें एंड्रयू के क्रिकेट करियर की तो बता दें इस बल्लेबाज ने वनडे मैं कुल198 मैच में 5088 रन बनाए। इसके अलावा टेस्ट में 26 मैचों में 1462 रन बनाए।
2. एंड्रयू फ्लिंटॉफ
बता दें रिषभ पंत के अलावा इंग्लैंड टीम के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर एंड्रयू फ्लिंटॉफ का साल 2022 में भीषण कार एक्सीडेंट हुआ था। बता दें इंग्लैंड के इस दिग्गज का एक्सीडेंट तब हुआ जब वो बीबीसी के शो टॉप गियर की शूटिंग कर रहे थे। उनके इस हादसे के बारे में बीबीसी से जानकारी मिली थी।
उन्हें एक्सीडेंट के तुरंत बाद मेडिकल टीम अस्पताल ले गई थी। गनीमत ये रही कि फ्लिंटॉफ की चोट जानलेवा नहीं थी, क्योंकि वो नॉर्मल स्पीड पर कार चला रहे थे। वहीं अगर बात करें उनके करियर की तो बता दें उन्होंने 141 वनडे मैच में 3394 रन बनाए और 169 विकेट चटकाए है। टेस्ट मैच में उन्होंने 3845 रन और 226 विकेट चटकाए और 7 टी-20 मैच में 76 रन के साथ 5 विकेट झटके।