बोर्ड ने अभ्यर्थियों के लिए भर्ती परीक्षाओं का एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की राह किया आसान, जानें कैसे ..
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने अभ्यर्थियों के लिए भर्ती परीक्षाओं का एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की राह आसान कर दी है। बोर्ड ने अभ्यर्थियों को व्हाट्सऐप के जरिए एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का विकल्प दिया है। अभ्यर्थी 9461062046 नंबर को अपने मोबाइल पर सेव कर व्हाट्सऐप के जरिए यहां से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। आरएसएमएसएसबी ग्रेजुएशन लेवल सीईटी परीक्षा 7 और 8 जनवरी को होगी। दोनों दिन दो दो शिफ्टों में परीक्षा होगी। पहली शिफ्ट सुबह 9 से 12 और दूसरी शिफ्ट ढाई से साढ़े 5 बजे तक होगी।
इस स्टेप्स से अपने व्हाट्सऐप के जरिए आप एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं
स्टेप -1 – अपने मोबाइल नंबर पर रिक्रूटमेंट पोर्टल RSMSSB का नंबर 9461062046 नंबर सेव करें।
स्टेप – 2 – इस नंबर पर व्हाट्सऐप पर जाकर मैसेज करें – Hi,
स्टेप – 3 – जवाब आने पर Get Main Admit Card के ऑप्शन पर क्लिक करें।
स्टेप – 4 -जवाब आने पर अपना एप्लीकेशन नंबर डालें। डाउनलोड एडमिट कार्ड का लिंक आ जाएगा। अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें।
अभ्यर्थियों को परीक्षा शुरू होने के करीब डेढ़ घंटे पहुंचना होगा। एग्जाम शुरू होने के एक घंटे पहले गेट बंद कर दिए जाएंगे। परीक्षा केंद्र मास्क लगाकर आना अनिवार्य है। कोविड-19 गाइडलाइंस और सोशल डिस्टेंसिंग के साथ एग्जाम होगा।
ड्रेस कोड
– परीक्षार्थी को तय ड्रेस कोड में आना अनिवार्य है। साथ ही मास्क भी लगाना होगा। ड्रेस कोड के पालन बगैर परीक्षा केंद्र में एंट्री नहीं दी जाएगी।
– कोट, टाई, मफलर, जाकेट, जरकिन, ब्लेजर, शॉल आदि पहनकर न आएं। परीक्षार्थी शर्ट, बिना जेब वली गर्म जर्सी स्वेटर जिसमें बड़े बटन न लगे हों, ही पहनकर आएं।
– महिलाएं अपने बालों में रबर बैंड या सिंपल हेयरपिन लगाकर आ सकती हैं।
– तलाशी के समय अपना स्वेटर उतारकर तलाशी देनी होगी।
– – परीक्षार्थियों को पूरी आस्तीन का कुर्ता, शर्ट, ब्लाउज, आदि पहनकर एवं अपनी वेशभूषा में बड़ा बटन, किसी प्रकार के ब्रोच (जड़ाऊ पिन) या बैज या फूल आदि लगा कर आने की इजाजत नहीं होगी।
– परीक्षार्थियों को लाख/कांच की पतली चूड़ियों के अलावा किसी भी प्रकार के जेवरात यथा अन्य प्रकार की चूड़ियां, कान की बाली, अंगूठी, ब्रासलेट आदि पहनकर जाने पर प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
– घड़ी, जूते/सैंडल, मोजे, धूप का चश्मा, बैल्ट, हैंडबैग, हेयर पिन, गण्डा/ताबीज, कैप/हैट, स्कार्फ, स्टॉल, शॉल, मफलर, पहनकर जाने पर प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
– सिख अभ्यर्थियों को कड़ा, कृपाण व पगड़ी आदि धार्मिक प्रतीकों को धारण कर परीक्षा में शामिल होने की अनुमति है । लेकिन इस सिख परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र पर डेढ़ घंटे पहले जरूर पहुंचें।
– अपने साथ नीले रंग का पादरर्शी बॉल पेन के अलावा किसी प्रकार का पेन, पानी की बोतल, पर्स, बैग, ज्योमेट्री/पेंसिल बॉक्स, प्लास्टिक पाउच, कैलकुलेटर, तख्ती/पैड/गत्ता, पैनड्राइव, रबर लॉग टेबिल, स्कैनर, किताबें, नोटबुक, पर्चियां, व्हाइटनर, किसी प्रकार का संचार उपकरण, स्लाईड रूल, किसी प्रकार का हथियार, आदि लेकर केंद्र पर प्रवेश न करें।