PCS J 2022 की मुख्य परीक्षा का रिजल्ट घोषित
प्रयागराज। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने PCS J 2022 की मुख्य परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है। न्यायिक सेवा सिविल जज जूनियर डिवीजन की परीक्षा में 959 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। कुल पदों की संख्या है 303 है। सफल अभ्यर्थियों को अब साक्षात्कार (Interview) से गुजरना होगा। पीसीएस जे की प्रारंभिक परीक्षा 12 फरवरी को आयोजित हुई थी। कुल 79,565 अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किया था। 16 मार्च को आये परिणाम में 3,102 अभ्यर्थी सफल हुए थे, जिसके बाद मुख्य परीक्षा 23 से 25 मई के बीच आयोजित हुई थी। लखनऊ में चार और प्रयागराज में तीन केंद्रों पर मुख्य परीक्षा आयोजित हुई थी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग जल्द साक्षात्कार की तिथि घोषित करेगा।