इंस्टाग्राम पोस्ट को लेकर हुआ बवाल, तीन लड़कों को चाकू मारकर किया घायल
दिल्ली के जहांगीरपुरी में एक इंस्टाग्राम पोस्ट को लेकर बवाल हो गया है। सोशल मीडिया पर गाली वाले कॉमेंट्स के बाद दो ग्रुप आमने-सामने आ गए और तीन लड़कों को चाकू मारकर घायल कर दिया गया। पुलिस ने 8 लोगों को पकड़ा है, जिनमें अधिकतर नाबालिग हैं। पुलिस ने घटना के सांप्रदियक होने से इनकार किया है।
पुलिस के मुताबिक उन्हें इसके बारे में मंगलवार को सूचना मिली। डीसीपी (नॉर्थ ईस्ट) ऊषा रंगनानी ने कहा, ‘हम मौके पर पहुंचे और पाया कि तीन लोगों को चाकूबाजी में घायल हैं। उन्हें अस्पताल ले जाया गया।’ उन्होंने कहा कि जांच में पाया गया कि नाबालिगों के दो समूह में गाली वाले कॉन्टेंट को लेकर बहस हुई। बहसबाजी आगे हिंसक हो गई। जहांगीरपुरी थान में आईपीसी की धारा 307 (हत्या की कोशिश) और 34 के तहत दो केस दर्ज किए गए हैं।
डीसीपी ने कहा कि आठ लड़कों को पकड़ा गया है और मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि घटना में कोई सांप्रदायिक एंगल नहीं है।