गोंडा जिले में भेड़ियों का आतंक बढ़ा, कड़ाके के ठंड में रात में लोगों का सोना हुआ मुश्किल

गोंडा जिले में दुर्जनपुर घाट क्षेत्र में भेड़ियों का आतंक बढ़ गया है। कड़ाके के ठंड में रात में लोगों का सोना मुश्किल हो गया है। लोग रात में हांका और आग जलाकर  जग रहे हैं। फिर भी निडर भेड़िए मौका पाकर दर्जनों बकरियों को अपना निवाला बना चुके हैं। झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले परिवार की रात में सुकून की नींद बच्चों का सुख चैन छिन गया है। भेड़ियों के आतंक का गांव में काफी चर्चा और दहशत दोनो बढ़ता जा रहा है।

थाना क्षेत्र तरबगंज के जुझारीपुर भूसीलाल की एक बकरी, गौहानी के शिवलाल पुरवा शिवनाथ गडरिया की दो बकरियां, लोनियन पुरवा भग्गन लोनिया की एक बकरी, धौराहरा गांव के मालिक दिन की बेशकीमती बकरी,  और हाजी की एक बकरी, फारूख की एक बकरी वहीं बगल सेझिया गांव की कई बकरियों का शिकार भेड़ियों ने बना लिया है। अब लोग बकरियों को कमरे में सुरक्षित रख रहे हैं। वहीं बच्चों को  शाम ढलते ही कमरों में कैद कर रहे हैं। लोगों ने वन विभाग को सूचना भी  दी है।

Related Articles

Back to top button