सैमसंग ने हाल ही में Samsung Galaxy S23 लाइनअप के स्मार्टफोन्स किए लॉन्च, जानें कीमत ..
चंद दिनों पहले ही साउथ कोरियन टेक कंपनी Samsung की ओर से Galaxy S23 सीरीज के स्मार्टफोन्स लॉन्च किए गए हैं और इनकी प्री-बुकिंग शुरू हो गई है। किसी भी कंपनी के लेटेस्ट मॉडल्स लॉन्च के साथ ही बड़े डिस्काउंट पर नहीं मिलते लेकिन Galaxy S23 के साथ यह ट्रेंड टूटने जा रहा है। ग्राहक 29,000 रुपये तक कम कीमत में Galaxy S23 खरीद सकते हैं। वहीं, एक्सचेंज डिस्काउंट के साथ इसे और भी कम कीमत पर खरीदा जा सकेगा।
बंपर डिस्काउंट के साथ Galaxy S23 बुक करने का मौका शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amazon की ओर से दिया जा रहा है। लिमिटेड पीरियड ऑफर के साथ ग्राहक 128GB स्टोरेज वाली कीमत में 256GB स्टोरेज वाला धांसू फोन खरीद सकते हैं। 17 पर्सेंट डिस्काउंट के अलावा इसपर कूपन भी अप्लाई किया जा सकता है और चुनिंदा बैंक ऑफर्स के साथ इसे खरीदना आसान हो जाएगा। अगर फोन अपग्रेड करने का वक्त है तो इन ऑफर्स का फायदा आप जरूर उठाना चाहेंगे।
बड़ी छूट पर ऐसे प्री-बुक करें Galaxy S23
भारत में 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले Samsung Galaxy S23 की कीमत 95,999 रुपये रखी गई है। अमेजन ने इसे 17 पर्सेंट डिस्काउंट के बाद 79,999 रुपये में लिस्ट किया है। इसके अलावा फोन पर 5,000 रुपये का कूपन भी अप्लाई किया जा सकता है। SBI क्रेडिट कार्ड, ICICI बैंक कार्ड्स और HDFC बैंक कार्ड्स से भुगतान की स्थिति में 8,000 रुपये का फ्लैट इंस्टेंट डिस्काउंट भी दिया जा रहा है। Yes बैंक क्रेडिट कार्ड और IndusInd बैंक क्रेडिट कार्ड्स EMI लेनदेन पर भी 7.5 पर्सेंट इंस्टेंट छूट दी गई है।
साथ ही अगर नया Galaxy S23 फोन खरीदते वक्त आप पुराना डिवाइस वापस करना चाहते हैं तो आपको 25,050 रुपये तक के एक्सचेंज डिस्काउंट का फायदा मिल सकता है। यह एक्सचेंज डिस्काउंट पुराने फोन के मॉडल और कंडीशन पर निर्भर करता है। अगर इन ऑफर्स का पूरा फायदा उठाया जाए तो 50,000 रुपये से कम में ही सैमसंग का लेटेस्ट स्मार्टफोन कम कीमत में खरीदा जा सकता है। यह फोन लवेंडर, क्रीम, ग्रीन और फैंटम ब्लैक कलर ऑप्शंस में उपलब्ध है और इसकी डिलिवरी 23 फरवरी से मिलने लगेगी।
ऐसे हैं Samsung Galaxy S23 के स्पेसिफिकेशंस
नए सैमसंग डिवाइस में 6.1 इंच का Dynamic AMOLED 2X डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट और HDR10+ सपोर्ट के साथ दिया गया है। यह डिस्प्ले 1750nits की पीक ब्राइटनेस देता है। Android 13 पर आधारित One UI 5.1 के साथ आने वाले इस फोन में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर के साथ 8GB रैम और 512GB तक UFS 4.0 स्टोरेज दिया गया है। बेहतरीन ऑडियो अनुभव के लिए नए फोन में स्टीरियो स्पीकर्स दिए गए हैं, हालांकि अन्य फ्लैगशिप फोन्स की तरह इसमें भी 3.5mm हेडफोन जैक नहीं मिलता।
कैमरा फीचर्स की बात करें तो रियर पैनल पर 50MP मेन सेंसर OIS सपोर्ट के साथ मिलता है। कैमरा सेटअप में 10MP टेलीफोटो लेंस 3x ऑप्टिकल जूम के साथ और 12MP का तीसरा अल्ट्रा-वाइड सेंसर मिल जाता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 12MP सेल्फी कैमरा दिया गया है। Galaxy S23 में कंपनी ने 3900mAh क्षमता वाली बैटरी दी है, जो 25W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 15W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करती है। इससे 4.5W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग भी संभव है।