रविवार को अमेरिका-कनाडा बॉर्डर पर लेक ह्यूरोन पर लड़ाकू विमान ने एक और संदिग्ध चीज को किया ढेर
अमेरिका हवाई क्षेत्र में उड़ती नजर आ रही संदिग्ध चीजों का नजर आना जारी है। इधर, सरकार और सेना भी अलर्ट मोड पर है और रविवार को एक और ऑब्जेक्ट को ढेर कर दिया गया। इसी बीच कारोबारी एलन मस्क ने लोगों से चिंता नहीं करने की अपील की है। इतना ही नहीं वह ‘एलियन’ और ‘यूएफओ’ को अपना दोस्त बता रहे हैं।
रविवार को अमेरिका-कनाडा बॉर्डर पर लेक ह्यूरोन पर लड़ाकू विमान ने एक और संदिग्ध चीज को ढेर कर दिया। अगर चीन के संदिग्ध जासूसी गुब्बारे की घटना को मिलाया जाए, तो इस तरह की यह चौथी घटना है। मस्क ने ट्वीट किया, ‘चिंता मत करों, मेरे कुछ एलियन दोस्त मिलने आए हैं…।’
अमेरिकी रक्षा मंत्रालय के मुख्यालय पेंटागन के प्रेस सचिव ब्रिगेडियर जनरल पैट राइडर ने कहा कि राष्ट्रपति जो बाइडन के निर्देश पर एक एफ-16 लड़ाकू विमान ने मिशिगन राज्य में हूरोन झील के ऊपर अमेरिकी हवाई क्षेत्र में लगभग 20,000 फुट की ऊंचाई पर उड़ रही वस्तु को मार गिराने के लिये ‘AIM9X’ से हमला किया।
पिछले शनिवार को दक्षिण कैरोलाइना के तट से दूर अटलांटिक महासागर में एक चीनी निगरानी गुब्बारे को मार गिराए जाने के बाद, यह एक सप्ताह में अज्ञात हवाई वस्तु की इस तरह मार गिराए जाने का तीसरा वाकया है। पिछले दो मामलों में अमेरिकी लड़ाकू विमानों ने शुक्रवार को अलास्का में और शनिवार को कनाडा के हवाई क्षेत्र में ऐसी ही अज्ञात वस्तुओं को निशाना बनाया था।
राष्ट्रपति बाइडन ने रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन की सिफारिश पर रविवार को हवा में उड़ रही वस्तु को मार गिराने का आदेश दिया। यह जिस मार्ग और ऊंचाई पर उड़ रहा था उसे लेकर चिंता जताई जा रही थी और यह आशंका भी थी कि यह नागरिक उड्डयन के लिये खतरा हो सकता है।
पेंटागन के अधिकारी ने कहा कि इस वस्तु को मार गिराने के लिये ऐसी जगह को चुना गया जिससे जमीन पर लोगों को कोई नुकसान न उठाना पड़े था इसके मलबे को इकट्ठा करने में भी मुश्किल न हो।