उ0प्र0 में रोजगार के मुद्दे पर पूरी तरह से फेल है भाजपा सरकार – आशुतोष सिन्हा, एमएलसी
वाराणसी। समाजवादी पार्टी के एमएलसी आशुतोष सिन्हा ने विधान परिषद के बजट सत्र के दौरान उ0प्र0 में रोजगार के मुद्दे पर भाजपा सरकार को घेरते हुए उसके विफल होने की बात कही है और श्रम एवं सेवायोजन मंत्री के माध्यम से रोजगार प्रदान किए जाने से सम्बन्धित गलत आंकड़ा प्रस्तुत कर सदन एवं जनता को गुमराह करने वाले विभागीय अधिकारियों पर कार्यवाही की मांग भी की है।इस बजट सत्र के दौरान श्री अनिल राजभर – मा0 मंत्री श्रम एवं सेवायोजन ने सेवायोजन विभाग में 27 लाख पंचानबे हज़ार तीन सौ दो आवेदक के सापेक्ष कुल 7 लाख, 46 हज़ार आठ सौ छिहत्तर लोगों को रोजगार उपलब्ध कराये जाने की बात कही, जिसपर श्री आशुतोष सिन्हा जी ने श्रम एवं सेवायोजन की वेबसाइट से तत्काल आंकड़ा निकालकर बताया कि कुल 46 लाख, 53 हज़ार सात सौ तिरपन पंजीकृत युवाओं के सापेक्ष मात्र 9 हज़ार, आठ सौ सैंतीस लोगों को ही भाजपा सरकार रोजगार उपलब्ध करा पाई है, जो कि कुल संख्या का मात्र 0.2 % ही है अर्थात उ0प्र0 में आज 1 रोजगार पर 473 अभ्यर्थी है।इस तरह यह बेरोज़गारी की चरम विभीषिका है, और यह आंकड़े ऊंट के मुँह में जीरा जैसे हैं। जबकि भाजपा सरकार रोजगार के कई हवा-हवाई दावे करके खुद की पीठ थपथपा रही है।इस तरह से दो अलग-अलग आंकड़े सदन एवं जनता दोनों को गुमराह करने वाले हैं, जबकि हकीकत यह है कि उ0प्र0 में व्यापक बेरोजगारी है। इसलिए गलत आंकड़े प्रस्तुत करने वाले अधिकारियों पर कार्यवाही कि जानी चाहिए।विदित हो कि श्री आशुतोष सिन्हा जी कई बार सदन में रोजगार के मुद्दे पर मुखर होकर अपनी बात रख चुके हैं।