भारत सरकार के परमाणु ऊर्जा विभाग में 124 पदों पर निकाली गई भर्ती
भारत सरकार के परमाणु ऊर्जा विभाग में 124 पदों पर भर्ती निकाली गई है। रिक्त पदों मे चीफ फायर ऑफिसर, टेक्निकल ऑफिसर, डिप्टी चीफ फायर ऑफिसर समेत कई पोस्ट शामिल हैं। इस भर्ती के लिए ऑफिशियल वेबसाइट www.nfc.gov.in पर जाकर आवेदन किया जा सकता है। आवेदन की अंतिम तिथि 10 अप्रैल 2023 है।
रिक्तियां
चीफ फायर ऑफिसर/ए: 1 पद
अधिकतम आयु सीमा – 40 वर्ष
वेतन – 67,700 लेवल 11
योग्यता – कम से कम 50 फीसदी मार्क्स के साथ 12वीं पास एवं डिविजनल ऑफिस कोर्स व 12 साल का अनुभव।
या
फायर इंजीनियरिंग में कम से कम 60 फीसदी अंकों के साथ बीई । एवं 8 साल का अनुभव।
टेक्निकल ऑफिसर/सी (कंप्यूटर्स): 3 पद
अधिकतम आयु सीमा – 35 वर्ष
वेतन – 56,100, लेवल 10
योग्यता – कम से कम 60 फीसदी अंकों के साथ बीई/बीटेक। एवं जरूरी अनुभव।
डिप्टी चीफ फायर ऑफिसर/ए: 2 पद
अधिकतम आयु सीमा – 40 वर्ष।
वेतन – 56,100, लेवल 10
योग्यता – कम से कम 50 फीसदी मार्क्स के साथ 12वीं पास एवं डिविजनल ऑफिस कोर्स, हेवी व्हीकल ड्राइविंग लाइसेंस, व 5 साल का अनुभव।
या
फायर इंजीनियरिंग में कम से कम 60 फीसदी अंकों के साथ बीई ।
स्टेशन ऑफिसर/ए: 7 पद
अधिकतम आयु सीमा – 40 वर्ष।
वेतन – 47,600, लेवल 8
योग्यता – कम से कम 50 फीसदी मार्क्स के साथ 12वीं पास एवं डिविजनल ऑफिस कोर्स व 12 साल का अनुभव।
या
फायर इंजीनियरिंग में कम से कम 60 फीसदी अंकों के साथ बीई । एवं 8 साल का अनुभव।
सब-ऑफिसर/बी: 28 पोस्ट
अधिकतम आयु सीमा – 40 वर्ष।
वेतन – 35,400/, लेवल- 6
योग्यता – कम से कम 50 फीसदी मार्क्स के साथ 12वीं पास एवं डिविजनल ऑफिस कोर्स व 12 साल का अनुभव।
ड्राइवर-कम पंप ऑपरेटर कम फायरमैन/ए (DPOF/A): 83 पोस्ट
अधिकतम आयु सीमा – 27 वर्ष
योग्यता – कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ 12वीं पास। हेवी व्हीकल ड्राइविंग लाइसेंस, एवं फायर फायटिंग सर्टिफिकेट
वेतन – 21,700 लेवल- 3
– रिक्त पदों में सबसे अधिक ड्राइवर कम पंप ऑपरेटर कम फायरमैन के हैं। कुल 83 वैकेंसी में से 47 अनारक्षित हैं। 17 एससी, 1 एसटी, 5 ओबीसी, 13 EWS के लिए आरक्षित हैं।
– सब ऑफिसर के 28 पदों में से 15 अनारक्षित हैं। 2 पद एससी, 3 एसटी, 7 ओबीसी व 1 EWs के लिए आरक्षित हैं।
आवेदन फीस
चीफ फायर ऑफिसर – 500/- रु.
टेक्निकल ऑफिसर – 500/- रुपये
डिप्टी चीफ फायर ऑफिसर -. 500/ रुपये
स्टेशन ऑफिसर – 200/- रुपये
सब ऑफिसर- 200/- रुपये
ड्राइवर- कम- पंप ऑपरेटर कम फायरमैन – 100/-