आईआईटी पटना में रिक्त पदों पर निकली 100 से ज्यादा वैकेंसी…

आईआईटी पटना 109 पदों पर भर्ती करेगा। इसमें डिप्टी रजिस्ट्रार सहित 16 पद शामिल हैं। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे गये हैं। 20 अप्रैल से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गयी। वेबसाइट https://staffrect.iitp.ac.in पर ऑनलाइन आवेदन 15 मई तक कर सकते हैं। सभी पदों के लिए योग्यता अलग-अलग रखी गयी है। एससी, एसटी, ओबीसी, इडब्ल्यूएस और जनरल वर्ग के अभ्यर्थी कोटे के हिसाब से आवेदन कर सकते हैं। हर पद के लिए उम्र की सीमा तय है। इन पदों के लिए 80 हजार से 90 हजार रुपये तक वेतन मिलेंगे। इन सभी पदों पर तीन सीट एसटी, 15 सीट एससी, 26 सीट ओबीसी, इडब्ल्यूएस के लिए छह और 59 सीट जनरल वर्ग के लिए आरक्षित हैं। 

इन पदों पर हैं वैकेंसी
डिप्टी रजिस्ट्रार- 02
सुप्रिटेंडिंग इंजीनियर- 1
डिप्टी लाइब्रेरियन- 1
टेक्निकल ऑफिसर/ साइंटिफिक ऑफिसर- 3
मेडिकल ऑफिसर-3 
असिस्टेंट रजिस्ट्रार- 5
जूनियर इंजीनियर- 4
जूनियर टेक्निकल सु्प्रीटेंडेंट- 17
फिजिकल ट्रेनिंग इंस्ट्रक्टर- 1
सीनियर लाइब्रेरियन इंफॉरमेशन असिस्टेंट-1
जूनियर सु्प्रीटेंडेंट- 7
जूनियर एकाउंटेंट- 8
जूनियर मेकेनिक- 27
जूनियर असिस्टेंट-14
जूनियर एटेंडेंट- 14 
पब्लिक रिलेशन ऑफिसर- 01

योग्यता
– जूनियर असिस्टेंट पद के लिए किसी भी विषय से ग्रेजुएट आवेदन कर सकते हैं। साथ ही एक साल का अनुभव भी चाहिए। 
– जूनियर एटेंडेंट पद के लिए 10वीं पास व एक साल का अनुभव जरूरी है।
– जूनियर अकाउंटेंट पद के लिए कॉमर्स में ग्रेजुएशन व दो साल का अनुभव। 

जूनियर मैकेनिक 
बीटेक – मैकेनिकल / प्रोडक्शन / मैन्युफैक्चरिंग / मेक्ट्रोनिक्स / ऑटोमोबाइल /अंतरिक्ष इंजिनीयरिंग।
या
मैकेनिकल / प्रोडक्शन / मैन्युफैक्चरिंग / मेक्ट्रोनिक्स / ऑटोमोबाइल / एयरोस्पेस इंजीनियरिंग में 3 साल का डिप्लोमा। एवं दो साल का अनुभव।
या
आईटीआई व पांच साल का अनुभव।

अन्य पदों की योग्यता के लिए नोटिफिकेशन देखें।

Related Articles

Back to top button