कटरीना कैफ के कैमरा से दूर रहने की असल वजह सामने आई..
कटरीना कैफ विकी कौशल से शादी के बंधन में बंधने के बाद मीडिया में कम ही नजर आती हैं। जब भी कटरीना मीडिया के सामने आईं तब उनकी प्रेग्नेंसी की खबरों ने जोर पकड़ा। अब हाल ही में उनके कैमरा से दूर रहने की असल वजह सामने आई।
कटरीना कैफ इन दिनों मीडिया में कम ही नहीं नजर आती हैं। विक्की कौशल से शादी के बाद उन्होंने पब्लिक अपीरियंस बेहद ही कम कर दी है, जिसकी वजह से फैंस अक्सर सोशल मीडिया पर सवाल करते हैं।
हाल ही में जब कटरीना ईद के मौके पर आयुष शर्मा और अर्पिता खान के घर सेलिब्रेशन के लिए पहुंचीं थी, तो एक बार फिर से उनकी प्रेग्नेंसी को लेकर खबरें तेज हो गई थीं। हालांकि, अब रिपोर्ट्स की मानें तो उनके कम पब्लिक अपीरियंस की वजह प्रेग्नेंसी या उनकी निजी जिंदगी नहीं है, बल्कि इसका कनेक्शन एक्ट्रेस की प्रोफेशनल लाइफ से जुड़ा हुआ है।
इस वजह से कटरीना कैफ ने कम किया पब्लिक अपीरियंस
बॉलीवुड लाइफ की रिपोर्ट के अनुसार कटरीना कैफ के पब्लिक की नजरों से दूर रहने की वजह उनकी प्रेग्नेंसी नहीं, बल्कि उनकी फिल्म ‘टाइगर 3’ है, जिसमें वह सलमान खान के साथ एक बार फिर से स्क्रीन स्पेस शेयर करती हुई नजर आएंगी।
रिपोर्ट्स की मानें तो मेकर्स टाइगर 3 को लेकर लोगों में जिज्ञासा पैदा करना करना चाहते हैं और वह चाहते हैं कि पठान की तरह ही उनकी टाइगर 3 का बज भी लोगों के बीच बना रहे। उनकी रिपोर्ट्स में ये भी बताया गया कि कटरीना कैफ ने खुद भी ये पब्लिक अपीरियंस कम करने का फैसला किया है, ताकि ऑडियंस के बीच थिएटर में उनके किरदार को लेकर एक्साइटमेंट बनी रहे।
8 मई को शाह रुख खान टीम को करेंगे ज्वाइन
रिपोर्ट्स की मानें तो कटरीना कैफ ‘टाइगर-3’ के लिए काफी मेहनत कर रही हैं, ताकि वह अपने फैंस को सरप्राइज कर सकें। एक्ट्रेस की लास्ट फिल्म ‘फोनभूत’ बॉक्स ऑफिस पर असफल रही थी, ऐसे में वह अब अपनी ऑडियंस को इम्प्रेस करने का कोई मौका नहीं छोड़ना चाहती हैं।
पठान के बाद अब शाह रुख खान और सलमान खान एक बार फिर से टाइगर 3 में साथ नजर आएंगे। इस फिल्म की शूटिंग के लिए किंग खान 8 मई को ‘टाइगर-3’ की टीम को ज्वाइन कर सकते हैं। आपको बता दें कि कटरीना कैफ और विक्की कौशल 9 दिसंबर 2021 को शादी के बंधन में बंधे थे। शादी के बाद अब कटरीना कई बड़ी फिल्मों में नजर आने वाली हैं।