अमेजन की ग्रेट समर सेल के खत्म होने के बाद भी वनप्लस 10R 5G जबर्दस्त डील में मिल रहा..

अमेजन की समर सेल में आप बेस्ट डील में स्मार्टफोन खरीदने से चूक गए हैं, तो निराश होने की जरूरत नहीं है। सेल खत्म होने के बाद भी अमेजन पर तगड़ा ऑफर और डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसमें आप OnePlus 10R 5G को MRP से बेहद कम दाम में ऑर्डर कर सकते हैं। 8जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन का MRP 38,999 रुपये है। अमेजन की खास डील में आप इस फोन को 21 पर्सेंट डिस्काउंट के बाद 30,999 रुपये में खरीद सकते हैं।

बैंक ऑफर में फोन की कीमत को 1 हजार रुपये तक और कम किया जा सकता है। फोन को एक्सचेंज ऑफर में लेने पर आपको 21,800 रुपये तक का फायदा हो सकता है। ध्यान रहे कि पुराने फोन के बदले मिलने वाला डिस्काउंट उसकी कंडीशन पर निर्भर करेगा।

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
कंपनी इस फोन में 1080×2412 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.7 इंच का फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले ऑफर कर रही है। यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन के साथ आता है। वनप्लस का यह डिवाइस 12जीबी तक की रैम और 256जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज से लैस है। 

प्रोसेसर की बात करें तो फोन में आपको मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8100 चिपसेट देखने को मिलेगा। फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में कंपनी एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे दे रही है। इनमें 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस और एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस शामिल है। वहीं, सेल्फी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। 

कंपनी इस फोन में 80 वॉट की फास्ट चार्जिंग के साथ 5000mAh की बैटरी दे रही है। अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर वाले इस फोन में ऐंड्रॉयड 12 पर बेस्ड लेटेस्ट Oxygen OS दिया गया है। फॉरेस्ट ग्रीन और सिएरा ब्लैक कलर ऑप्शन वाले इस फोन में कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई 802.11 a/b/g/n/ac/ax, ब्लूटूथ 5.3, एनएफसी और जीपीएस जैसे ऑप्शन दिए गए हैं। 

Related Articles

Back to top button