मनोज तिवारी ने चुनावी लॉलीपॉप बताया: 200 यूनिट बिजली बिल माफ
दिल्ली में 200 यूनिट तक बिजली का बिल माफ करने की मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की घोषणा को दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने चुनावी लॉलीपॉप बताया है. उन्होंने बातचीत करते हुए कहा कि जब भी चुनाव आता है, तुरंत अरविंद केजरीवाल फ्री वाली घोषणाएं करने में जुट जाते हैं. मनोज तिवारी ने कहा कि 54 महीने बीत गए अब 200 यूनिट फ्री का वायदा मिला है. 54 महीने सरकार ने लूटा और अब 6 महीने आराम की बात कर रहे हैं. दिल्ली की जनता को चुनावी लालच देने की कोशिश है. केजरीवाल दूसरी प्रेस कांफ्रेंस कर कब बताएंगे कि दिल्ली की जनता को 8.5 हजार करोड़ वापस कर रहे हैं.