राजस्थान रॉयल्स ने केकेआर के खिलाफ 9 विकेट से आसान जीत दर्ज की
कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के टॉप ऑर्डर के बैटर वेंकटेश अय्यर ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 मैच के दौरान पहला ओवर करने के कप्तान नितीश राणा के फैसले का बचाव किया। केकेआर को केवल 149 रन का बचाव करना था और ऐसे में राणा ने खुद पहला ओवर किया। यशस्वी जायसवाल ने इस ओवर में दो छक्कों और तीन चौकों की मदद से 26 रन बटोरे। राजस्थान रॉयल्स ने यह मैच आसानी से नौ विकेट से जीता।
वेंकटेश ने मैच के बाद कहा, ‘बाएं हाथ का बल्लेबाज (जायसवाल) क्रीज पर था और वह (राणा) ऑफ स्पिनर है। ऐसे में मुझे नहीं लगता कि यह गलत फैसला था।’ राणा का यह फैसला टीम पर भारी पड़ गया लेकिन वेंकटेश ने कहा कि अगर उन्हें इस ओवर में विकेट मिल जाता तो रिजल्ट कुछ और हो सकता था। उन्होंने कहा, ‘हम सभी जानते हैं कि वह गेंदबाजी करने में सक्षम है। उन्होंने अपने करियर में कई बार महत्वपूर्ण विकेट हासिल किए हैं। उनका यह फैसला हमारी टीम के पक्ष में नहीं रहा लेकिन अगर उन्होंने (जायसवाल का) विकेट हासिल कर लिया होता तो यह कप्तान का ‘मास्टरस्ट्रोक’ होता। खेल में ऐसी चीजें होती रहती हैं।’
वेंकटेश ने कहा, ‘विकेट थोड़ा धीमा था और हम नई गेंद से स्पिनरों के जरिए इसका फायदा उठाना चाहते थे। ऐसा नहीं हो पाया लेकिन राणा अविश्वसनीय गेंदबाज है। जब भी उसने किफायती गेंदबाजी की तब विकेट भी लिए। एक मैच से वह खराब गेंदबाज नहीं बन जाता।’