संगीत नाटक अकादमी गोमती नगर लखनऊ की अवध संध्या श्रृंखला के अंतर्गत दिनांक 17 मई 2023 को जानकीपुरम में लोकगायन का आयोजन किया गया

लखनऊ। संगीत नाटक अकादमी गोमती नगर लखनऊ की अवध संध्या श्रृंखला के अंतर्गत दिनांक 17 मई 2023को सुबह 11 बजे से कैपिटल पब्लिक स्कूल , जानकीपुरम में लोकगायन का आयोजन किया गया । जिसमें प्रतिष्ठित लोकगायिका प्रीति लाल ने लोकगायन में विवाहसंस्कार के लोकगीतों को प्रस्तुत किया । प्रीति लाल जी ने मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के विवाह के गीत गाए । सर्वप्रथम देवीगीत -“आज मोर अंगना भवानी आईं “से कार्यक्रम का आरम्भ किया । इसके बाद तिलक गीत -“आज तिलक चढ़ई रघुनंदन का”गाया फिर क्रमशः मेंहदी गीत -सिया के गोरे गोरे हाथ रचन देओ मेंहदी,कन्यादान गीत कंहवा से आवा रि सेंदूरवा , विवाहगीत,जयमाल गीत,विवाह बधाई गीत सुनाकर सबका मन मोह लिया । हरमोनियम पर चंद्रेश पाण्डेय,ढोलक पर राजकुमार राज, साइड रिदम पर शैलेंद्र सिंह ने शानदार संगत की ।इस अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य श्री. जयकिशन जी अपने समस्त प्रशिक्षकों के साथ उपस्थित थे । उन्होंने कहा कि बच्चों में संस्कार डालने का गीत संगीत एक सशक्त माध्यम है । इस प्रकार के आयोजन होने चाहिए जिससे हमारे बच्चे अपनी संस्कृति और संस्कारों से जुड़ पाएंगे ।प्राचार्य की ने कलाकारों का स्वागत पुष्पगुच्छ और स्मृति चिन्ह देकर किया।

Related Articles

Back to top button