प्रतापगढ़ के लाल अनिरुद्ध पांडे ने यूपीएससी परीक्षा 2022 में 64वीं रैंक लाकर जिले का मान बढ़ाया
प्रतापगढ़। प्रतापगढ़ बेल्हा के लाल अनिरुद्ध पांडे ने यूपीएससी परीक्षा 2022 में 64वीं रैंक प्राप्त की और सब जनपद वासियों को गौरवान्वित होने का सुखद अवसर प्राप्त हुआ। प्रतापगढ़ की रानीगंज तहसील के वसीरपुर गांव के हैं रहने वाले हैं अनिरुद्ध पांडेय। अनिरुद्ध की सफलता का समाचार मिलते ही पूरे क्षेत्र में प्रसन्नता की लहर दौड़ गई। उनकी सफलता न केवल उनके क्षेत्र बल्कि पूरे जिले के प्रतियोगियों को प्रेरित करेगी। सेवा आयोग की सिविल सेवा परीक्षा-2022 में सफल हुए सभी अभ्यर्थियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।