सीबीएसई ने सीटीईटी जुलाई 2023 को लेकर एक अहम नोटिस जारी किया..
![](https://lokprahri.com/wp-content/uploads/2023/05/sdgbvfv.jpg)
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने सीटीईटी जुलाई 2023 को लेकर एक अहम नोटिस जारी किया है। इसके मुताबिक सीटीईटी के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी 2 जून तक एप्लीकेशन फॉर्म की डिटेल्स में करेक्शन कर सकेंगे। 2 जून के बाद सुधार की इजाजत नहीं दी जाएगी। इंफोर्मेशन बुलेटिन में जो जो डिटेल्स एडमिट करने की अनुमति दी गई है, उनमें करेक्शन की जा सकती है। इस अवधि के दौरान उम्मीदवार अपनी पसंद का परीक्षा शहर भी बदल सकते हैं। यह सुविधा भी पहले आओ पहले पाओ के आधार पर मिलेगी। सीबीएसई सीटीईटी जुलाई सत्र का आयोजन जुलाई से अगस्त के बीच किया जाएगा। जल्द ही इसकी सही तिथियां जारी कर दी जाएंगी।
![](https://lokprahri.com/wp-content/uploads/2023/05/fdhbgfv-6.webp)
आपको बता दें कि सीबीएसई हर साल दो बार सीटीईटी परीक्षा आयोजित करता है। पहली परीक्षा जुलाई और दूसरी दिसंबर के महीने में आयोजित की जाती है। सीटेट के पेपर -1 में भाग लेने वाले सफल उम्मीदवार कक्षा 1 से लेकर कक्षा 5 तक के लिए होने वाली शिक्षक भर्ती के लिए योग्य माने जाएंगे। जबकि पेपर -2 में बैठने वाले सफल अभ्यर्थी कक्षा 6 से 8वीं तक के लिए होने वाली शिक्षक भर्ती के लिए योग्य माने जाएंगे। इस परीक्षा को पास करने वाले परीक्षार्थी देशभर के केंद्रीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय और आर्मी स्कूलों में शिक्षकों के पद पर नियुक्ति के लिए आवेदन कर सकते हैं।
सीटीईटी दिसंबर 2022 में 9.5 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी पास हुए थे। पेपर-1 में 17,04,282 अभ्यर्थी रजिस्टर्ड थे जिसमें से 14,22,959 परीक्षा में बैठे और इनमें से 5,79,844 पास हुए। पेपर 2 में 15,39,464 अभ्यर्थी रजिस्टर्ड थे जिसमें से 12,76,071 परीक्षा में बैठे और इनमें से 3,76,025 पास हुए। सीटीईटी परीक्षा 28 दिसंबर, 2022 से 7 फरवरी, 2023 तक आयोजित की गई थी।
सीटीईटी परीक्षा को पास करने के लिए किसी भी अभ्यर्थी को न्यूनतम योग्यता अंक हासिल करना आवश्यक है। सामान्य वर्ग के छात्रों को परीक्षा में कम से कम 60 प्रतिशत लाना जरूरी है। वहीं अन्य पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के छात्रों के लिए यह न्यूनतम अंक 55 प्रतिशत है।
सीटीईटी की मान्यता अब आजीवन के लिए कर दी गई है।