राजस्थान शिक्षा विभाग की ओर से अब 8वीं के बाद 5वीं क्लास का रिजल्ट आज जारी किया जाएगा
राजस्थान शिक्षा विभाग की ओर से अब 8वीं के बाद 5वीं क्लास का रिजल्ट आज 1 जून को जारी किया जाएगा। आपको बता दें कि 14 लाख से अधिक स्टूडेंट्स रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं। नतीजे शाला दर्पण पोर्टल rajshaladarpan.nic.in और rajeduboard.rajasthan.gov.in पर चेक किए जा सकेंगे। शिक्षा मंत्री डॉ बीडी कल्ला दोपहर में नतीजों की घोषणा करेंगे। Rajasthan Board 5th Class Result 2023 की परीक्षाएं 13 अप्रैल से 21 अप्रैल 2023 तक चली थीं। आपको बता दें कि इससे पहले राजस्थान बोर्ड आठवीं, 12वीं के नतीजे जारी हो चुके हैं और 10वीं के रिजल्ट का इंतजार है। राजस्थान बोर्ड बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जून के पहले सप्ताह में जारी कर दिए जाएंगे। आठवीं की परीक्षा में 12 लाख 33 हजार 702 परीक्षार्थी उत्तीर्ण घोषित हुए हैं। कुल परीक्षा परिणाम 94.50 प्रतिशत रहा। उन्होंने बताया कि परीक्षा में ग्रेडिंग प्रणाली का प्रावधान था।
RBSE 5th Result 2023 : राजस्थान 5वीं रिजल्ट यूं कर सकेंगे चेक
– शाला दर्पण rajshaladarpan.nic.in जाएं।
– 5th 8th Exam के लिंक पर क्लिक करें।
– 5th क्लास सेलेक्ट करें। जिला चुनें और रोल नंबर डालें।
– कैप्चा कोड डालकर सर्च पर क्लिक करें। आपका रिजल्ट सामने आ जाएगा।