दिल्ली-NCR, यूपी सहित देश के अन्य राज्यों से उत्तराखंड आने वाले पर्यटकों के लिए बड़ा अपडेट सामने आया

दिल्ली-NCR, यूपी सहित देश के अन्य राज्यों से उत्तराखंड आने वाले पर्यटकों के लिए बड़ा अपडेट सामने आया है। ट्रैफिक जाम  की झाम की समस्या को दूर करने के लिए दो दिन तक वन वे व्यवस्था लागू की जाएगी। नीब करौरी कैंची मेले को लेकर पुलिस प्रशासन की ओर से ट्रैफिक डायवर्जन प्लान तैयार कर लिया गया है। यह प्लान 14 और 15 जून के लिए लागू होगा।

इस दौरान पहाड़ से आने वाले वाहन खुटानी बैंड होकर हल्द्वानी पहुंचेंगे। वहीं कैंची धाम पहुंचने के लिए काठगोदाम से एचएमटी होते हुए भवाली मार्ग पर वन-वे व्यवस्था रहेगी। वापसी में श्रद्धालुओं को भवाली से ज्योलीकोट होते हुए आना होगा। तय रूट के इतर किसी को भी आवाजाही की इजाजत नहीं होगी। 

एसपी क्राइम व यातायात डॉ. जगदीश चंद्र ने बताया कि 15 जून को कैंची धाम का स्थापना दिवस है

Related Articles

Back to top button