यूपी बालिका ओलंपिक 2023 का शुभारंभ आज से, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी करेंगी उद्घाटन

लखनऊ। यूपी में 26 जुलाई से उत्तर प्रदेश बालिका ओलंपिक का भव्य शुभारंभ होने जा रहा है। केडी सिंह बाबू स्टेडियम में 26 से 28 जुलाई 2023 तक यह ओलंपिक चलेगा। तीन दिवसीय यह ओलंपिक अमर उजाला व यूपी ओलंपिक एसोसिएशन का संयुक्त आयोजन है। इस आयोजन में खेल विभाग, जिला प्रशासन, गोल्डी मसाले, आईओसी व संस्कृति विश्वविद्यालय प्रमुख सहयोगी हैं। उद्घाटन समारोह का शुभारंभ दोपहर दो बजे केन्द्रीय मंत्री महिला व बाल विकास स्मृति ईरानी वर्चुअली करेंगी। इस आयोजन में प्रदेश के 18 मंडलों के 1000 से अधिक खिलाड़ी छह प्रकार के खेलों का हिस्सा बनेंगे। हॉकी, वालीबॉल, फुटबाल, कराटे, बाक्सिंग और हैंडबॉल जैसे खेलों में खिलाड़ियों का प्रदर्शन देखने को मिलेगा।

Related Articles

Back to top button