शेयर बेचते ही अकाउंट में आएगा पैसा, जानिए सेबी के नये T+0 फार्मूले के बारे में
मुंबई। दुनिया के ज्यादातर मार्केट T+2 व्यवस्था पर काम करते हैं जबकि भारत T+1 सिस्टम के साथ उनसे आगे हैं। सेबी चेयरपर्सन माधबी पुरी बुच ने कहा कि SEBI कई पहलुओं पर बदलाव के समय की निगरानी कर रहा है और कदम उठा रहा है। बहुत जल्द ऐसा होने वाला है, जब शेयर बेचने के तुरंत बाद ही पैसा आपके अकाउंट में ट्रांसफर हो जाएगा। अभी शेयर बेचने के एक दिन बाद पैसा खाते में जमा होता है। लेकिन अब ये सिस्टम बदलने वाला है। मार्केट रेगुलेटरी बॉडी सेबी (SEBI) ट्रेडों को तुरंत निपटाने के सिस्टम पर काम कर रहा है। इस सिस्टम को T+0 कहा जाता है। यानी शेयर बेचने के तुरंत बाद आपके खाते में पैसे आएंगे। इसमें एक दिन का वक्त नहीं लगेगा। ये जानकारी सेबी चेयरपर्सन माधबी पुरी बुच ने दी है। फिलहाल T+1 का सिस्टम लागू है। माधबी पुरी बुच ने कहा कि सेबी ने निपटान की समयसीमा को घटाकर एक दिन कर दिया है। वह इसे और भी कम करने पर विचार कर रही है और तुरंत ट्रांजैक्शन का निपटान ज्यादा दूर नहीं है। हम वर्तमान में उस पर काम कर रहे हैं। समय के साथ, सेबी इक्विटी जारी करने, म्यूचुअल फंड द्वारा नई योजनाओं और अन्य फंड जुटाने की गतिविधियों को मंजूरी देने में लगने वाले समय को कम करने पर काम कर रहा है। इस प्रक्रिया में तकनीकी उपकरण सबसे बड़ी मदद रहे हैं।