लखनऊ एनेक्सी में कमाण्ड सेंटर का आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे शुभारंभ
लखनऊ। आज प्रदेशवासियों को सरकार की विभिन्न योजनाओं का बेहतर ढंग से लाभ देने और तय समय में समस्याओं का निस्तारण करने के लिए मुख्यमंत्री कमांड सेंटर और डैशबोर्ड का शुभारंभ किया जाएगा। गुजरात की तरह बनाए गए मुख्यमंत्री कमांड सेंटर और डैशबोर्ड के माध्यम से विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से फीडबैक लेने के लिए फोन किया जाएगा। इससे सरकार के विभिन्न प्रोजेक्ट की प्रदर्शन के अनुसार मासिक रैंकिंग व ग्रेडिंग भी की जाएगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आम जनता के हाथों को मजबूत बनाने के लिए उन्हें यह सौगात दे रहे हैं।
लाल बहादुर शास्त्री भवन (एनेक्सी) के पंचम तल पर बनाए गए मुख्यमंत्री कमांड सेंटर में वीडियो कांफ्रेंसिंग, काल सेंटर, टेक्निकल एवं ट्रेनिंग रूम की सुविधा होगी। सीएम डैशबोर्ड पर वर्तमान में कुल 53 विभागों की 585 योजनाएं व परियोजनाएं पंजीकृत हैं। वहीं महत्वपूर्ण 37 विभागों के 94 प्रमुख प्रोजेक्ट चिह्नित किए गए हैं। सभी विभागों में विभिन्न योजनाओं से संबंधित जो भी डाटा उनके पोर्टल पर उपलब्ध होगा वह सीधे सीएम डैशबोर्ड पर दिखाई देगा। यानी सीएम डैशबोर्ड की मदद से विभिन्न योजनाओं की रियल टाइम मानीटरिंग की जा सकेगी।